कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्वीर छत्तीसगढ़ से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 1:41 PM IST
रायपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस महामारी के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स एक बार फिर 'धरती के भगवान' बनकर उभरे हैं। ऐसी ही दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक तस्वीर छत्तीसगढ़ से सामने आई है। जहां नर्सों के बलिदान को हर कोई प्रणाम कर रहा है।
पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमितदरअसल, कोरबा जिले में एक पूरे परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें घर की दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। यह दो महिलाएं अपने साथ 2 दुधमुंही बच्चियां भी साथ लेकर आई हुई हैं। हालांकि, पहली रिपोर्ट में इन बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब डॉक्टरों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत थी कि इन बच्चियों की देखरेख कौन करेगा। कोरोना संक्रमित होने के चलते यह लेडीज चाहकर भी अपने बेटियों को दूध नहीं पिला पा रहीं।
मानवता का परिचय दे रहीं यहां की नर्सऐसे में इन मासूमों की देखरेख की जिम्मेदारी एम्स अस्पताल की नर्स उठा रही हैं। मानवता का परिचय देते हुए यह नर्स बच्चियों के लिए मां बनकर सामने आईं और वह दोनों बच्चियों को पीपीई किट में दूध पिला रही हैं। जब ये बच्चियां रोने लगती तो नर्से उनको गोद में उठाकर चुप भी कराती हैं।