अब आकाशीय बिजली से नहीं जाएगी आपकी जान, बन गया ऐसा खास एप..खतरे से 30 मिनट पहले करेगा अलर्ट..

Published : Jul 17, 2020, 05:54 PM ISTUpdated : Jul 17, 2020, 05:55 PM IST
अब आकाशीय बिजली से नहीं जाएगी आपकी जान, बन गया ऐसा खास एप..खतरे से 30 मिनट पहले करेगा अलर्ट..

सार

यह एप आपको बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले चेतावनी मोबाइल पर आपको देगा। जिसकी वजह से आप आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच सकते हैं। मौसम विज्ञानिकों ने इस एप को 'दामिनी' नाम दिया है।  

कोरबा (छत्तीसगढ़). बारिश का मौसम शुरू होते ही आए दिन आकाशीय बिजली गिरने के चलते सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। यह प्राकृतिक आपदा ऐसी है जिसे रोका नहीं जा सकता है। लेकिन, एक अच्छी खबर सामने आई है कि इससे सतर्क होकर लोगों की जान बचाई जा सकती है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने ऐसा ही एक मोबाइल एप बनाया है।

'दामिनी' रखा गया है इस एप का नाम
यह एप आपको बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले चेतावनी मोबाइल पर आपको देगा। जिसकी वजह से आप आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच सकते हैं। मौसम विज्ञानिकों ने इस एप को 'दामिनी' नाम दिया है।

ऐसे इस एप से कर सकते हैं पता
मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि इस एप को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, लोकेशन, फीड कर रजिस्टर्ड करना होता है। फिर वह आपको तुरंत सूचित कर देगा कि आपके एरिया में बिजने गिरने वाली है या नहीं।

छत्तीसगढ़ के इन जिलो में गिरती है ज्यादा बिजली
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोरबा सहित रायगढ़, महासमुंद और बस्तर जिले को अत्याधिक वज्रपात वाले जिले की श्रेणी में चिन्हांकित किया है। यहां हर साल सैकड़ों की जान इसकी वजह से चली जाती है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस