जमीन विवाद में कारोबारी के सिर के टुकड़े-टुकड़े किए, गले में लोहे का सरिया घुसाया, छत्तीसगढ़ की शॉकिंग क्राइम

Published : May 16, 2022, 01:27 PM IST
जमीन विवाद में कारोबारी के सिर के टुकड़े-टुकड़े किए, गले में लोहे का सरिया घुसाया, छत्तीसगढ़ की शॉकिंग क्राइम

सार

इस घटना के बाद शहर में जैन समाज नाराज है। दुकानें बंद कर विरोध जताया जा रहा है। व्यापारी शोक में है। उनका कहना है कि उनके समाज के बड़े व्यापारी की हत्या हुई है। पुलिस हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

धमतरी : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में जमीन विवाद में एक कारोबारी की हत्या कर दी गई। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। सोमवार को पति-पत्नी ने कारोबारी के सिर पर सब्बल से मारकर उसके टुकड़े कर दिए। दोनों इतने पर भी नहीं रुके और वही सब्बल कारोबारी के गले में घुसा दिया। तड़प-तड़प कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शहर में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर दुकानें बंद कर विरोध जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति-पत्नी बने कातिल
शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले 58 साल के राजेंद्र पारख मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते थे। उनका प्रॉपर्टी का भी काम चलता था। कुछ समय पहले उन्होंने ग्राम अमेठी बस्ती मंच के पास एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर उनका गांव के ही फिरंगी निर्मलकर से झगड़ा चल रहा था। इसको लेकर केस भी चल रहा है। कोर्ट में यह मामला विचारधीन भी है। सोमवार सुबह 9 बजे के करीब राजेंद्र अमेठी गांव पहुंचे। वे विवादित जमीन की बाउंड्रीवॉल पर दरवाजा लगवाने पहुंचे थे। तभी फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर भी वहां पहुंच गए। राजेंद्र को देख उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया।

सिर के टुकड़े किए, गले में सब्बल घुसाया
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति-पत्नी ने कारोबारी के सिर पर वहां रखे सब्बल से हमला कर दिया। पति के बाद पत्नी ने भी उसके सिर पर जोर से प्रहार किया। हमला इतनी तेज हुआ कि कारोबारी का सिर दो टुकड़ों में फट गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने सब्बल उसके गले में घुसा दिया। गांव वालों ने यह वाकया देखा तो वे कांप गए। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद राजेंद्र को एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कारोबारी की पत्नी के सिर खून सवार, हथौड़े से पति को मार डाला,बच्चों का गला घोंटा,खुद भी नहीं बची

इसे भी पढ़ें-शादी के लिए गर्लफ्रेंड को दी भयानक मौत,15 दिन पहले बॉयफ्रेंड ने खोद दी थी कब्र, छत्तीसगढ़ की दर्दनाक लव स्टोरी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद