दिवाली खुशियां मातम में बदलीं: बम फटा और बच्चे के सीने में जा घुसा गिलास का टुकड़ा, फटते ही दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से दिवाली के मौके पर दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक 16 साल के लड़के ने ऐसा पटाखा फोड़ा कि उसके सीने में बम जा घुसा। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की एक गलती से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 26, 2022 12:52 PM IST

कोरिया (छत्तीसगढ़). दिवाली का त्योहार वैसे तो कई मामलों में खास होता है। जैसे मिठाइयां, नए कपड़े और घर की सजवाट, यह दीपोत्सव पटाखों के बिना अधूरा रहता है। लेकिन कभी-कभी लापरवाही से पटाखे फोड़ना जिंदगी पर भारी पड़ जाते हैं। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक बच्चे को बम फोड़ना इतना भारी पड़ गया कि उसकी मौत हो गई।  दरअसल, बच्चे ने पटाखे को एक गिलास में डाल दिया, जिसके बाद उस गिलास को ईंट पर रखा। फिर उसमें आग लगा दी, जैसे पटाखा फूटा और गिलास का एक टुकड़ा लड़के के सीने में जा घुसा। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऐसी गलती किसी की ले सकती है जान
दरअसल, यह दर्दनाक मामला जिले के चरचा थाने क्षेत्र का है। जहां बैकुंठपुर का रहने वाला 16 साल का जगत सिंह दिवाली की रात अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ रहा था। इस दौरान उसने बड़ा टाइगर बम फोड़ने लगा। लेकिन उसने यह बम जमीन में ना रखकर एक गिलास में रखा।  जिसके बाद गिलास के चारों तरफ ईंट रख दीं। फिर बम में आग लगाकर गिलास के ऊपर एक और ईंट रख दी।  लेकिन जगत के भागने से पहले ही बम फट गया। जिसके चलते गिलास का एक टुकड़ा उसकी छाती में अंदर घुस गया।

Latest Videos

इतना भयानक घुसा गिलास की मौके पर लड़के की मौत
गिलास का टुकड़ा इतनी स्पीड में उसके सीने में घुसा कि जगत तुरंत बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों और परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने जब  उसका पोस्टमॉर्टम किया तो उसके पेट से स्टील के गिलास के टुकड़े मिले। जिसे परिवरा को दिखाया गया और परिवार ने बेटे का आज दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक बच्चा जगत सिंह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहता था। मां की पहले मौत हो चुकी है और पिता कोई काम नहीं करता। इसलिए वो रिश्तेदार के यहां रहता था। उसकी दो छोटी बहनें भी अन्य किसी रिश्तेदार के यहां रहती हैं।

यह भी पढ़ें-इस शहर में 3 दिन के लिए गोलगप्पे पर लगा बैन, कोई बेचता दिखा तो होगा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini