कोरोनावायरस से लड़ने यहां निभाई गई एक पुरानी परंपरा, जानिए क्यों बजाए गए नगाड़े

Published : Mar 21, 2020, 10:06 AM IST
कोरोनावायरस से लड़ने यहां निभाई गई एक पुरानी परंपरा, जानिए क्यों बजाए गए नगाड़े

सार

सारी दुनिया कोरोनावायरस ने लड़ रही है। लोगों को सतर्क करने हर जतन किए जा रहे हैं। यह मामला भी लोगों को अलर्ट करने से जुड़ा है।

जशपुर, छत्तीसगढ़. इन दिनों सारी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। उम्मीद है कि मानवता इस वायरस पर भारी पड़ेगी। खैर, यह तस्वीर जशपुर की है। आदिवासियों में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के दौरान नगाड़ा बजाना पुरानी परंपरा रही है। लेकिन यहां नगाड़े के जरिये मुनादी की जा रही है। लोगों को साप्ताहिक हाट न लगाने को कहा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा देश हाईअलर्ट पर है। यह तस्वीर जशपुर जिले के तपकरा ग्राम पंचायत की है। यहां शुक्रवार को नगाड़ा बजाकर आपातकाल की मुनादी कराई गई। यानी लोगों को अगले आदेश तक यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार को स्थगित करने की अपील की गई है।


नगाड़ा बजाने का मतलब..कोई बड़ी सूचना...
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। यानी लोगों को एक साथ न रहने को कहा जा रहा है। यह मुनादी भी इसी के मकसद से की गई। उल्लेखनीय है कि राजा-महाराजों के शासनकाल में युद्ध के बारे में जानकारी देने या अन्य किसी महत्वपूर्ण सूचना के बारे में लोगों को आगाह करने नगाड़ा बजवाया जाता था। उस दौर में लाउड स्पीकर नहीं होते थे। नगाड़ा परंपरा का हिस्सा भी रहा है। धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान भी नगाड़ा बजाया जाता था। धीरे-धीरे यह परंपरा विलुप्त-सी होती गई।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mob Lynching: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विचलित करने वाला है वीडियो
बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश