कोरोनावायरस से लड़ने यहां निभाई गई एक पुरानी परंपरा, जानिए क्यों बजाए गए नगाड़े

सारी दुनिया कोरोनावायरस ने लड़ रही है। लोगों को सतर्क करने हर जतन किए जा रहे हैं। यह मामला भी लोगों को अलर्ट करने से जुड़ा है।

जशपुर, छत्तीसगढ़. इन दिनों सारी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। उम्मीद है कि मानवता इस वायरस पर भारी पड़ेगी। खैर, यह तस्वीर जशपुर की है। आदिवासियों में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के दौरान नगाड़ा बजाना पुरानी परंपरा रही है। लेकिन यहां नगाड़े के जरिये मुनादी की जा रही है। लोगों को साप्ताहिक हाट न लगाने को कहा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा देश हाईअलर्ट पर है। यह तस्वीर जशपुर जिले के तपकरा ग्राम पंचायत की है। यहां शुक्रवार को नगाड़ा बजाकर आपातकाल की मुनादी कराई गई। यानी लोगों को अगले आदेश तक यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार को स्थगित करने की अपील की गई है।


नगाड़ा बजाने का मतलब..कोई बड़ी सूचना...
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। यानी लोगों को एक साथ न रहने को कहा जा रहा है। यह मुनादी भी इसी के मकसद से की गई। उल्लेखनीय है कि राजा-महाराजों के शासनकाल में युद्ध के बारे में जानकारी देने या अन्य किसी महत्वपूर्ण सूचना के बारे में लोगों को आगाह करने नगाड़ा बजवाया जाता था। उस दौर में लाउड स्पीकर नहीं होते थे। नगाड़ा परंपरा का हिस्सा भी रहा है। धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान भी नगाड़ा बजाया जाता था। धीरे-धीरे यह परंपरा विलुप्त-सी होती गई।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS