बेटे के लौटने के इंतजार में पागल-सी हो गई है मां, दिनभर बच्चे की खोजने यहां-वहां भटकता है पिता

Published : Dec 31, 2019, 04:17 PM IST
बेटे के लौटने के इंतजार में पागल-सी हो गई है मां, दिनभर बच्चे की खोजने यहां-वहां भटकता है पिता

सार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 9 साल के बच्चे के गायब होने का चौंकाने वाला केस सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पांच दिन निकलने के बाद भी पुलिस अब तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है।

कबीरधाम, छत्तीसगढ़. घर से बैडमिंटन खेलने निकले 9 साल के बच्चे के गायब होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 27 दिसंबर को सहसपुर थानांतर्गत बिरोडा गांव की है। पुलिस डोनेश राणा को अब तक नहीं खोज पाई है। बच्चे को किसी ने किडनैप किया या वो किसी हादसे का शिकार बना, इसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ब्रच्चे के परिजनों के पास भी फिरौती संबंध कोई कॉल या सूचना नहीं आई है। बच्चा किसी हाल में होगा, इसे लेकर उसके माता-पिता संशय में है। अपने बेटे के इंतजार में मां की हालत पागलों सी हो गई है। वहीं, पिता दिनभर यहां-वहां बच्चे को ढूंढता फिर रहा है।

पुलिस के लिए पहेली बना केस...
बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम ने गांव में कैंप लगाया हुआ है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। पुलिस का दावा है कि बच्चे को जल्द सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाएगा। उधर, बच्चे के पिता पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं। वे मामले की जांच उच्चस्तरीय कराने पर जोर दे रहे हैं। बच्चे के पिता कुशल राणा और मां दोनों टीचर हैं। इनके दो बच्चे हैं। स्कूल में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं। इसलिए दोनों बच्चे घर पर ही हैं। डोनेश देर शाम बैडमिंटन खेलने निकला था। तभी गायब हो गया। डीएसपी नरेंद्र बेताल ने बताया कि मामले की जांच लोहारा थाने की पुलिस कर रही है। बच्चे को ढूंढने पुलिस की स्पेशल टीम लगाई गई है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद