रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दूर से दिखाई दे रहीं तेज लपटें, अंदर फंसे मजदूर चीखते-चिल्लाते रहे

Published : Feb 09, 2022, 07:52 PM IST
रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दूर से दिखाई दे रहीं तेज लपटें, अंदर फंसे मजदूर चीखते-चिल्लाते रहे

सार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बुधवार शाम यहां एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जिसमें कई मजदूर अंदर फंस गए, हालांकि समय रहते उनको वहां से निकाल लिया गया है। लेकिन फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर परी तरह खाक हो गया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बुधवार शाम यहां एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जिसमें कई मजदूर अंदर फंस गए, हालांकि समय रहते उनको वहां से निकाल लिया गया है। लेकिन फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर परी तरह खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पहुंची है। फिलहाल दमकल विभाग का आग को बुझाने का प्रयास जारी है।

आग की लपटें शहर में दूर-दूर दे दिखाई दे रहीं
बता दें कि फैक्ट्री में आग इतनी भीषण थी की आग की लपटें शहर में दूर-दूर दे दिखाई दे रही थीं। जिसे देखते ही वहां लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई। लोगों को वहां से हटाने में भी पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि अभी रेस्क्यू टीम और दमकल की अन्य गाड़ियों को बुलाया गया है।

मजदूर फोम बना रहे तभी चीखते-चिल्लाते भागने लगे लोग
दरअसल, यह आग रायपुर शहर के मोवा इलाके में बुधवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि इस फोम फैक्ट्री में इस दौरान मजदूर फोम बनाने का काम कर रहे थे। इसी बीच आग लग गई। आग लगने के बाद अंदर अफरा तफरी मच गई। मजदूर चीखते-चिल्लाते इधर से उधर भागने लगे।

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं
दमकल और पुलिस की मदद से अंदर फंसे मजदूरों को किसी तरह से निकाला गया। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग आखिर किस वजह से लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के लोग और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली