आधी रात को नेताजी आंख मूंदकर अलाव सेंकते रहे, उनका पड़ोसी आंखों में धूल झोंककर हो गया गायब

Published : Jan 10, 2020, 05:22 PM IST
आधी रात को नेताजी आंख मूंदकर अलाव सेंकते रहे, उनका पड़ोसी आंखों में धूल झोंककर हो गया गायब

सार

यहां सरपंच का चुनाव लड़ रहे एक शख्स को जीतने की टिप्स देने के बहाने उसके ही पड़ोसी ने ठग लिया। सरपंच आधी रात को अलाव तापकर उसमें कागज के टुकड़े फेंकता रहा। पीछे से उसके पैसे गायब हो गए।

रायपुर, छत्तीसगढ़. यहां के पलारी से सरपंच का चुनाव लड़ रहे एक नेताजी को उसके ही पड़ोसी ने ठग लिया। पड़ोसी ने उसे चुनाव जीतने की टिप्स और रुपए डबल करने का लालच देकर झांसे में लिया था। उससे कहा गया था कि वो अलाव में कागज के टुकड़े डाले। इससे वो चुनाव जीत जाएगा और पैसा भी डबल हो जाएगा। ठग नेताजी का 1 लाख 13 हजार रुपए लेकर उड़ गए। मामला पलारी थाना क्षेत्र के छेरकापुर का है।


पुलिस के अनुसार, छेरकापुर में रहने वाले पंचमदास मानिकपुरी गांव से सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं। घटना मंगलवार रात की है। थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार रात इसी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय भरत भारती ने अपने परिचित नरेश साहू को झांसे में लेकर पंचमदास पर डोरा डाला। उन्होंने पंचम को चुनाव जीतने की टिप्स देने के बहाने तालाब पर बुलाया। यहां नरेश ने भरत का परिचय पंचम से कराया। ठगों ने पंचम को झांसा दिया कि वो पैसे डबल करने का जादू भी जानते हैं।

(पंचम और नरेश)

चूंकि चुनाव में उसे पैसे की जरूरत पड़ेगी, इसलिए एक बार यह ट्रिक अपना ले तो बेहतर होगा। भरत ने कहा कि पंचम उसे मुनाफे में से बस 20 प्रतिशत दे दे। पंचम से कहा गया कि वो अगर आधी रात अलाव में कागज के टुकड़े डाले और एक मंत्र फूंके, तो पैसा डबल हो जाएगा। पंचम ने ऐसी ही किया, इसी दौरान ठग उसके पैसे लेकर गायब हो गए। पंचम के अलावा ठग ने नरेश को भी बेवकूफ बनाया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस