
भिलाई (छत्तीसगढ़). एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे जान पुलिस और स्थानीय लोग भी हैरान हैं। शहर की एक लड़की ने 7 दिन बाद बालिग होते ही अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली। उसके बाद युवती ने पुलिस विभाग को फिल्मी अंदाज में एक पत्र भी लिखकर भेजा है। जिसे पढ़कर पुलिसवाले और लड़की के घरवाले हैरान हैं।
माता-पिता भी नहीं समझ पाए बेटी की प्लानिंग
दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर का है। 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने के बाद माता-पिता ने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भेजा था। लेकिन उसके मन में तो और ही कुछ चल रहा था, जिसकी भनक घरवालों तक को नहीं थी। नाबालिग कुछ दिन बाद वहां से अपनी पूरी प्लानिंग के साथ गायब हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ पाई। माता-पिता सीएम को मिलकर इस मामले की शिकायत कर चुके हैं।
बालिग होते ही लड़की ने कर ली लव मैरिज
बताया जाता है कि लड़की का कॉलेज में पढ़ने वाले एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसमें एक परेशानी थी कि वो अभी नाबालिग थी। बस इसी वजह से वो शादी नहीं कर पा रही थी। जब वो अपने रिश्तेदार के यहां पढ़ाई करने गई उस दौरान उसकी उम्र 17 साल 11 महीने 23 दिन थी। यानि बालिग होने में 7 दिन बाकी। लेकिन 7 दिन पूरे होते ही उसने लव मैरिज कर ली।
पुलिस को फिल्मी स्टाइल में भेजा लेटर
अब लड़की ने थाने में डाक के जरिए पत्र भेजकर शादी करने की जानकारी दी। उसने अपने लेटर में लिखा-मैंने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज कर ली है। अब आप परेशान न हों और न ही मेरा पीछा करें। इसलिए पत्र के साथ मैरिज सर्टिफिकेट भी भेजा दिया है आप देख ले। पत्र मिलते ही पुलिस की टीम उसकी तलाश में रायपुर गई। जहां आर्य समाज मंदिर में जाकर जानकारी जुटाई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।