ICU में भर्ती लड़की से किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत में पीड़िता ने पिता को पत्र लिखकर बयां किया दर्द

Published : May 26, 2020, 12:08 PM IST
ICU में भर्ती लड़की से किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत में पीड़िता ने पिता को पत्र लिखकर बयां किया दर्द

सार

पूरे देश में लॉकडाउन है, लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी बलात्कार की खबरें आए दिन सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। जहां एक लड़की के साथ ICU में हॉस्पिटल के दो वार्ड बॉय ने रेप किया।


बिलासपुर (छत्तीसगढ़). पूरे देश में लॉकडाउन है, लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी बलात्कार की खबरें आए दिन सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। जहां एक लड़की के साथ ICU में हॉस्पिटल के दो वार्ड बॉय ने रेप किया।

ICU में भर्ती छात्रा से किया रेप
दरअसल, यह घिनौनी घटना बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में हुई है। जहां 18 मई को लड़की की तबीयत बिगड़ने पर उसके घरवालों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। ICU में भर्ती छात्रा ने एक पिता को एक पत्र लिखकर हॉस्पिटल के दो वार्ड बॉय पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

पीड़िता को बेहोशी दवा खिलाकर भर्ती कर रखा है
पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के बाद से उनकी बेटी को अस्पताल वालों ने जानबूझकर दो दिन से बेहोशी दवा खिलाकर भर्ती कर रखा है। ताकि, इस गंभीर मामले को दबाया जा सके। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जांच का भरोसा दिलाया है।

पीड़िता ने पत्र लिखकर पिता को बताया अपना दर्द
पीड़िता ने कागज लिखा-21-22 मई की रात हॉस्पिटल स्टॉफ के दो लड़के मेरे पास आए और जबरदस्ती करने लगे। मैंन जब चिल्लाना शुरू किया तो वह मुझको जान से मारने की धमकी देने लगे। इस घटना के बाद युवती सदमे आ गई। वह वेंटिलेटर पर है, इसके चलते खुलकर कुछ बोल नहीं पा रही है, इसलिए उसने कागज और इशारों में अपने पिता को दरिंदों की करतूत बताई। 

पुलिस मामला दबाने का लगा आरोप
जानकारी के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद भी पुलिस अनदेखी करती रही। हालांकि सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि युवती के पिता ने मामले की शिकायत की है और पुलिस जांच कर रही है। लेकिन, अभी तक मामला क्लीयर नहीं हुआ है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद