बिजनेसमैन को फंसाने के लिए लड़की ने छोड़ दी पढ़ाई, 1 करोड़ ऐंठकर करने लगी अपने शौक पूरे

शहर के कारोबारी से 1.38 करोड़ की ब्लैकमेलिंग में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कारोबारी ने शिकायत में कहा है कि लड़की ने मुझसे दोस्ती करके वीडियो बनाकर दुष्कर्म की धमकी और ब्लैकमेल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 10:46 AM IST / Updated: Sep 28 2019, 04:28 PM IST

रायपुर . शहर के कारोबारी से 1.38 करोड़ की ब्लैकमेलिंग में पंडरी थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं चेतन शाह वीआईपी तिराहा के पास एक फ्लैट में रहता हूं। मेरी देवेंद्रनगर में एक स्टूडियो है। 2012 में फेसबुक पर मेरी दोस्ती मनेंद्रगढ़ की प्रीति तिवारी से हुई, कुछ दिन की बातचीत के बाद वह अचानक मुझसे मिलने आ गई। इसके बाद हम दोनों के बीच मुलाकातें बढ़नी शुरू हो गईं। 

मैंने उससे बोला- मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी है, लेकिन वो नहीं मानी
चेतन ने बताया, वह कभी रायपुर तो कभी बिलासपुर में मुझसे मिला करती थी। इसी बीच  2015-16 में उसका परिवार रायपुर में आकर बस गया। इसके बाद प्रीति ने मुझ पर शादी का दवाब बनाया। मैंने उसे समझाते हुऐ कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी है। मैं ये नहीं कर सकता। लेकिन वो नहीं मानी और वह मुझसे लगातार मिलती रही। उसने अपने मोबाइल में मेरा वीडियो बना लिया। वो वीडियो दिखाकर मुझे रेप के केस में फंसा देने व समाज में बदनाम करने की धमकी देते हुऐ ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने लगी।

Latest Videos

एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग
मुझे आए दिन धमकियां मिलने लगी, वह धमकाकर मुझे मुंबई व जगदलपुर लेकर गई। प्रीति के साथ उसका दोस्त रिक्की शर्मा उर्फ रिंकू चंद भी मेरी दुकान व घर आने लगे। 15 अगस्त को प्रीति मेरे घर आई और क्रेटा कार लेकर चली गई, इसके बाद वह मुझसे पैसे मांगते रही। पुलिस में रिपोर्ट तथा बदनाम करने की धमकी देती रही। इसके बाद उसका फोन आया कि वो  23 सितंबर को आ रही है और उसे 5 लाख रुपए चाहिए। नहीं दिए तो वह पुलिस में रिपोर्ट कर देगी। मैं उसे अब तक 1 करोड़ 38 लाख रुपए दे चुका हूं।

2012 में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पुलिस ने बताया कि चेतन और प्रीति की दोस्ती 2012 में फेसबुक पर हुई थी। उस समय वह बिलासपुर डेंटल कॉलेज की छात्रा थी। दोनों रिलेशनशिप में थे। तीन साल तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा फिर 2015 में प्रीति को पैसों की जरूरत पड़ी, तब कारोबारी उससे दूरी बनाने लगा था। इसके बाद युवती ने उसे कॉल कर डराया और कहा कि उसके पास दोनों के वीडियो हैं। वह सोशल मीडिया में इसे वायरल करेगी और पुलिस में रेप की शिकायत करेगी। जिससे कारोबारी डर गया।

विदेश में बसने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि इस केस में युवती के साथ उसका मंगेतर रिक्की शर्मा भी शामिल है। उसने आयरलैंड में नौकरी करने वाले रिक्की से 6 माह पहले भारत में ही सगाई की थी। जब कारोबारी से युवती की अनबन हुई तो उसने फेसबुक पर कुछ और लोगों से भी दोस्ती की थी। जिसमें  रिक्की भी शामिल है। वह शादी कर आयरलैंड में बसने की तैयारी में थी।

पुलिस को नहीं मिली वीडियो क्लिपिंग
टीआई सोनल ग्वाल ने बताया कि पुलिस को युवती और कारोबारी की कोई क्लिपिंग या वीडियो नहीं मिली। वह झूठ बोलकर ब्लैकमेल कर रही थी। चूंकि दोनों में संबंध थे, इसलिए कारोबारी डरता था। उसने बदनामी के डर से किसी से भी इसका जिक्र नहीं किया। वह साढ़े तीन साल से युवती की हर डिमांड पूरा कर रहा था।

पुलिस का दावा- युवती ने किया गुनाह कबूल
पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रीति ने बताया कि जब कारोबारी ने उसे पैसा देना शुरू किया तो इच्छाएं और बढ़ने लगीं। जिससे वह उससे और ज्यादा पैसों की डिमांड करने लगी। वह सोच नहीं पाई थी कि वह फंस जाएगी। पुलिस का दावा है कि युवती ने गुनाह कबूल लिया है। उसके घर से जेवर, बैंक के दस्तावेज और गाड़ी तक जब्त की है।

डेंटल की पढ़ाई छोड़ ब्लैकमेलिंग के पैसों से करने लगी थी शौक पूरे
पूछताछ में प्रीति ने बताया कि चेतन को ब्लैकमेल करने के दौरान उसने अपने माता-पिता समेत परिवार को रायपुर में शिफ्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि चेतन से विवाद के बाद प्रीति ने डेंटल की पढ़ाई छोड़ दी थी और वह ब्लैकमेलिंग के पैसे से महंगे शौक पूरा करने लगी थी। उसे चेतन ने गायत्री नगर में फ्लैट दिला रखा है, जिसका किराया भी वही देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक