
सूरजपुर (छत्तसीगढ़). सूरजपुर जिले में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जहां युवती को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही मौत के घाट उतारा है। वारदात करने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया।
पत्नी को मारकर घर से भाग गया पति
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 30 दिसंबर की रात की बताई जाती है। जहां महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को पड़ोसियों ने जानकारी दी कि अज्ञात ने यह मर्डर किया है।
TV की जिद कर रही थी पत्नी...
मामले की जांच करने के बाद सूरजपुर एएसपी हरिश राठौर ने बताया कि मृतका की पहचान शिला पटेल के रूप में हुई है। जहां हत्या की एक रात पहले पति अनुज पटेल और महिला के बीच टीवी लेने को लेकर कहासुनी हुई थी। जब मृतका ने टीवी लेने की जिद की तो युवक ने उसको मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।