
बालोद (छत्तीसगढ़). यहां एक युवक पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कुछ साल पहले ही लव मैरिज की थी। दोनों खुशहाली में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे, पर अचानक उसको अपनी पत्नी दुबली और सांवली लगने लगी। धीरे-धीरे उसको यह बात इतनी चुभने लगी कि उसने पत्नी को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
सुसाइड का बोल पत्नी को ले गया था जंगल
आरोपी का नाम मनोहर है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जहां युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी को पसंद नहीं करता था। इसी के चलते उसका आए दिन अपने ससुर से भी विवाद होता रहता था। इन विवादों से तंग आकर उसने महिला को मारने का प्लान बनाया और साथ में आत्महत्या करने की बात कहकर जंगल ले गया।
पति को इमोशनल देख मरने को तैयार हो गई पत्नी
जंगल में आरोपी ने पत्नी से कहा कि तुम्हारे पिता हमें खुश नहीं देखना चाहते। हमारा इस दुनिया में कोई नहीं, चलो एक साथ आत्महत्या कर लेते हैं। महिला भी अपने पति की बातों में आ गई, और उसके साथ सुनसान इलाके की तरफ चली गई। जहां उसने अपनी पत्नी को उसके ही दुपट्टे से फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को आग के हवाले कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी का नाम कीर्ती भूआर्य बताया है।
तीन शादियां कर चुका था आरोपी...
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी इससे पहले दो शादियां कर चुका है। मृतका कीर्ती उसकी तीसरी पत्नी थी। इससे पहले की दोनों पत्नियों की भी मौत हो चुकी है। मनोहर की दूसरी पत्नी ने केरोसीन डालकर खुदकुशी की थी। उस समय मनोहर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।