यह हैं चिल्लरवाली मेम, मोहल्लेवालों ने 2 से 10 रुपए का चंदा देकर कहा, जी ले अपनी जिंदगी

Published : Dec 03, 2019, 04:45 PM IST
यह हैं चिल्लरवाली मेम, मोहल्लेवालों ने 2 से 10 रुपए का चंदा देकर कहा, जी ले अपनी जिंदगी

सार

छत्तीसगढ़ के जशपुर और कोरबा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे दो उम्मीदवार थैले में चिल्लर भरकर पहुंचे। यह देखकर अफसर उनका मुंह तांकते रह गए।

जशपुर/कोरबा(छत्तीसगढ़). चिल्लर ही जुड़कर बड़ा नोट बनती है! यह कहना महज मजाक नहीं हो सकता। एक महिला निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहता थी। उसके पास पैसे नहीं थे। दुकानदारों और ठेलेवालों ने 2 से 10 रुपए तक की मदद की। महिला यह चिल्लर लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंची। हालांकि रेजगारी देखकर अफसरों का जरूर सिर चकरा गया।

कहते हैं कि इलेक्शन में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है। यह  हैं कोरबा जिले के रहने वालीं पूजा शर्मा। पूजा निगम वार्ड-3 की सामान्य सीट से पार्षद का इलेक्शन लड़ने जा रही हैं। उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो हजार-दो हजार रुपए भी खर्च कर सके। लेकिन जहां चाह, वहां राह। महिला ने मोहल्लेवालों से मदद मांगी। सबने 2 से 10 रुपए तक उसकी मदद की। इन पैसों से महिला ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। पूजा ने कहा कि लोगों ने उनकी मदद की है, अब वे चुनाव जीतकर अपने वार्ड के लिए काम करेंगी।


पूजा की तरह सत्येंद्र पाठक भी 3000 रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे। वे जशपुर के वार्ड-2 से पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सत्येंद्र अपने वार्ड में एक छोटी-सी दुकान चलाते हैं। उन्होंने यह रकम आसपास के दुकानदारों और ठेलेवालों की मदद से जुटाई। सत्येंद्र समय-समय पर समाजसेवा भी करते हैं। रक्तदान, लावारिस जानवरों की मदद आदि में वे सक्रिय रहते हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली