यह हैं चिल्लरवाली मेम, मोहल्लेवालों ने 2 से 10 रुपए का चंदा देकर कहा, जी ले अपनी जिंदगी

छत्तीसगढ़ के जशपुर और कोरबा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे दो उम्मीदवार थैले में चिल्लर भरकर पहुंचे। यह देखकर अफसर उनका मुंह तांकते रह गए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 11:15 AM IST

जशपुर/कोरबा(छत्तीसगढ़). चिल्लर ही जुड़कर बड़ा नोट बनती है! यह कहना महज मजाक नहीं हो सकता। एक महिला निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहता थी। उसके पास पैसे नहीं थे। दुकानदारों और ठेलेवालों ने 2 से 10 रुपए तक की मदद की। महिला यह चिल्लर लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंची। हालांकि रेजगारी देखकर अफसरों का जरूर सिर चकरा गया।

कहते हैं कि इलेक्शन में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है। यह  हैं कोरबा जिले के रहने वालीं पूजा शर्मा। पूजा निगम वार्ड-3 की सामान्य सीट से पार्षद का इलेक्शन लड़ने जा रही हैं। उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो हजार-दो हजार रुपए भी खर्च कर सके। लेकिन जहां चाह, वहां राह। महिला ने मोहल्लेवालों से मदद मांगी। सबने 2 से 10 रुपए तक उसकी मदद की। इन पैसों से महिला ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। पूजा ने कहा कि लोगों ने उनकी मदद की है, अब वे चुनाव जीतकर अपने वार्ड के लिए काम करेंगी।

Latest Videos


पूजा की तरह सत्येंद्र पाठक भी 3000 रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे। वे जशपुर के वार्ड-2 से पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सत्येंद्र अपने वार्ड में एक छोटी-सी दुकान चलाते हैं। उन्होंने यह रकम आसपास के दुकानदारों और ठेलेवालों की मदद से जुटाई। सत्येंद्र समय-समय पर समाजसेवा भी करते हैं। रक्तदान, लावारिस जानवरों की मदद आदि में वे सक्रिय रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result