यह हैं चिल्लरवाली मेम, मोहल्लेवालों ने 2 से 10 रुपए का चंदा देकर कहा, जी ले अपनी जिंदगी

छत्तीसगढ़ के जशपुर और कोरबा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे दो उम्मीदवार थैले में चिल्लर भरकर पहुंचे। यह देखकर अफसर उनका मुंह तांकते रह गए।

जशपुर/कोरबा(छत्तीसगढ़). चिल्लर ही जुड़कर बड़ा नोट बनती है! यह कहना महज मजाक नहीं हो सकता। एक महिला निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहता थी। उसके पास पैसे नहीं थे। दुकानदारों और ठेलेवालों ने 2 से 10 रुपए तक की मदद की। महिला यह चिल्लर लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंची। हालांकि रेजगारी देखकर अफसरों का जरूर सिर चकरा गया।

कहते हैं कि इलेक्शन में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है। यह  हैं कोरबा जिले के रहने वालीं पूजा शर्मा। पूजा निगम वार्ड-3 की सामान्य सीट से पार्षद का इलेक्शन लड़ने जा रही हैं। उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो हजार-दो हजार रुपए भी खर्च कर सके। लेकिन जहां चाह, वहां राह। महिला ने मोहल्लेवालों से मदद मांगी। सबने 2 से 10 रुपए तक उसकी मदद की। इन पैसों से महिला ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। पूजा ने कहा कि लोगों ने उनकी मदद की है, अब वे चुनाव जीतकर अपने वार्ड के लिए काम करेंगी।

Latest Videos


पूजा की तरह सत्येंद्र पाठक भी 3000 रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे। वे जशपुर के वार्ड-2 से पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सत्येंद्र अपने वार्ड में एक छोटी-सी दुकान चलाते हैं। उन्होंने यह रकम आसपास के दुकानदारों और ठेलेवालों की मदद से जुटाई। सत्येंद्र समय-समय पर समाजसेवा भी करते हैं। रक्तदान, लावारिस जानवरों की मदद आदि में वे सक्रिय रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral