पुलिस के पास एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसकी वजह बना है एक मुर्गा, जिसके कारण एक शख्स काफी परेशान है और उसने थाने में जाकर मदद की गुहार लगाई है।
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़). पुलिस के पास लोग चोरी,आपसी विवाद और कई कारणों से मदद के लिए थाने आते हैं। लेकिन यहां पुलिस के पास एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसकी वजह बना है एक मुर्गा, जिसके कारण एक शख्स काफी परेशान है और उसने थाने में जाकर मदद की गुहार लगाई है।
मामला जान पुलिस भी है अचरज में
दरअसल यह अनोखा मामला अंबिकापुर जिले के कोरवा पुलिस स्टेशन का है। जिसे जानकर यहां की पुलिस भी अचरज में है। आवेदन कर्ता का नाम है पंचम डीह। पीड़िता ने शिकायत में कहा- साहब मैं पड़ोसी निर्मिल बखला के एक मुर्गे के गुम हो जाने की वजह से बहुत हैरान हूं। उसका मुर्गा कहीं खो गया है और वह इसका आरोप मुझ पर लगा रहा है।
साहब उसे लगता है मैंने उसका मुर्गा खा लिया
शिकायत में पंचम ने कहा-साहब मैं शुदु शाकाहारी हूं, मांस तो क्या में शराब तक को हाथ नहीं लगाता हूं। साथ ही मैं मैं गहिरा गुरु आश्रम से जुड़ा हुआ हूं, उनका भक्त हूं। लेकिन फिर भी पड़ोसी मुझ पर बार-बार एकी ही आरोप लगा रहा है कि मैंने उसके मुर्गे को बनाकर खा लिया है। वह आए-दिन जान से मारने की धमकी देता भी देता है, मुझे बहुत डर लग रहा, कृप्या आप मेरी सहायता करें।
पुलिसवालों ने बताया क्या होता है पड़ोसी धर्म
पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाकर समझया और एक अच्छे पड़ोसी होने की सीख भी दी। पुलिस ने निर्मल से कहा तुम्हारा मुर्गा गुम हो गया है या पंचम ने बनाकर खा लिया इसका तुम्हारे पास कोई सबूत है नहीं, फिर क्यों दोनों आपस में एक शक की वजह से लड़ रहे हो। पुलिसवालों ने कहा-पड़ोसियों को आपसी प्रेम, भाईचारा के साथ रहने की सीख दी और कहा कि संकट के समय में पड़ोसी ही साथ देते हैं इसलिए आपस में संबंध ना बिगाड़े। साथ ही हिदायत देते हुए कहा-अगर आगे से कोई विवाद हुआ तो दोनों को अंदर कर देंगे।