यह अनूठी लवमैरिज छत्तीसगढ़ के पिथौर में देखने को मिली। 29 साल की लड़की शादी से मुकरते प्रेमी से नाराज थी। उसने चैलेंज किया कि वो शादी तो उसी से करेगी। आखिर में वो पुलिस के पास प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा पहुंची। दरोगाजी ने इस मामले को बड़ी सूझबूझ से सुलझाया। प्रेमी और उसके परिजनों को थाने बुलाया। फिर सबको समझाइश दी। अंत में थाने में ही यह शादी हुई।
पिथौरा, छत्तीसगढ़. सच्चा प्यार कभी झुकता नहीं! ऐसा ही यहां देखने को मिला। 29 साल की एक लड़की टूमन और रामकुमार लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन रामकुमार के घरवाले इनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे। टूमन ने सबको लाख समझाया, जब कोई नहीं माना, तो वो बुंदेली चौकी जा पहुंची। उसने लिखित में शिकायत दी कि वो छिंदौली गांव की रहने वाली है। वो पिछले दो साल से रामकुमार से प्यार करती है। रामकुमार अब अपने परिजनों के दबाव में शादी से मुकर रहा है। चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने रामकुमार और उसके परिजनों को थाने बुलवाया। फिर उन्हें इस शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद चौकी में स्थित भगवान शंकर मंदिर के सामने दोनों के शादी करा दी गई।
परिजनों ने बहू के रूप में स्वीकारा
इस शादी में लड़की के भाई और चौकी की टीम गवाह बनी। लड़के के परिजनों ने भी लड़की को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया।