लड़की ने प्रेमी को किया चैलेंज कि ये लवमैरिज तो होकर रहेगी और फिर उसने उठाया यह कदम

यह अनूठी लवमैरिज छत्तीसगढ़ के पिथौर में देखने को मिली। 29 साल की लड़की शादी से मुकरते प्रेमी से नाराज थी। उसने चैलेंज किया कि वो शादी तो उसी से करेगी। आखिर में वो पुलिस के पास प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा पहुंची। दरोगाजी ने इस मामले को बड़ी सूझबूझ से सुलझाया। प्रेमी और उसके परिजनों को थाने बुलाया। फिर सबको समझाइश दी। अंत में थाने में ही यह शादी हुई।

पिथौरा, छत्तीसगढ़. सच्चा प्यार कभी झुकता नहीं! ऐसा ही यहां देखने को मिला। 29 साल की एक लड़की टूमन और रामकुमार लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन रामकुमार के घरवाले इनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे। टूमन ने सबको लाख समझाया, जब कोई नहीं माना, तो वो बुंदेली चौकी जा पहुंची। उसने लिखित में शिकायत दी कि वो छिंदौली गांव की रहने वाली है। वो पिछले दो साल से रामकुमार से प्यार करती है। रामकुमार अब अपने परिजनों के दबाव में शादी से मुकर रहा है। चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने रामकुमार और उसके परिजनों को थाने बुलवाया। फिर उन्हें इस शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद चौकी में स्थित भगवान शंकर मंदिर के सामने दोनों के शादी करा दी गई।

Latest Videos

परिजनों ने बहू के रूप में स्वीकारा
इस शादी में लड़की के भाई और चौकी की टीम गवाह बनी। लड़के के परिजनों ने भी लड़की को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब