जमाई राजा ने ससुराल में किया फोन, मैं आ रहा हूं, गांववाले बोले-'आना भी मत, किसी हाल में नहीं घुसने दूंगा'

Published : Apr 15, 2020, 11:11 AM IST
जमाई राजा ने ससुराल में किया फोन, मैं आ रहा हूं, गांववाले बोले-'आना भी मत, किसी हाल में नहीं घुसने दूंगा'

सार

बेशक कई जगहों से लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें और तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांववाले इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने अपने गांव के जमाई राजा तक को गांव में नहीं घुसने दिया।

जशपुर, छत्तीसगढ़. बेशक कई जगहों से लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें और तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांववाले इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने अपने गांव के जमाई राजा तक को गांव में नहीं घुसने दिया। मामला फरसाबहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरंगामाल का है। दरअसल,जमाई राजा तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। लिहाज, गांववालों ने सतर्कता के तौर पर उन्हें गांव में नहीं आने को कहा है। जमाई राजा के तब्लीगी जमात से जुड़े होने की जानकारी लगते ही गांववालों ने पंचायत बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि जमाई राजा को गांव में अभी नहीं आने दिया जाएगा। इस शख्स की पत्नी गर्भवती है। उसके दो बच्चे पहले से ही हैं। इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। गांववाले खुद इनकी निगरानी कर रहे हैं, ताकि जमाई राज अपनी पत्नी से मिलने चोरी-छुपे गांव में न आ सकें।

हैंडपंप सुधारने आया था, हो गया प्यार...
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला यह शख्स बहुत पहले फरसाबहार में हैंडपंप सुधारने के लिए आया था। इसी बीच उसका एक युवती से प्रेम हो गया। यह युवती भालूमुंडा गांव की रहने वाली है। दोनों ने लवमैरिज कर ली। इसके बाद युवक गांव में ही रहने लगा। हालांकि बाद में मालूम चला कि वो मूलत: बांग्लादेश से है। इस दम्पती के पहले से ही दो बच्चे हैं। पत्नी फिर से गर्भवती है। कुछ दिनों पहले युवक ने पत्नी को फोन करके गांव लौटने की बात कही थी। लेकिन गांववालों को पता चला कि वो तब्लीगी जमात में शामिल हुआ है, तो वे सक्रिय हुए। पंचायत बैठाई गई और फिर जमाई राजा को सख्त हिदायत दी गई कि वे गांव में न आएं। 

गांव का रास्ता किया गया बंद...
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से गांववालों ने गांव का रास्ता बंद कर दिया है। दरअसल, यह गांव झारखंड और ओडिशा के बॉर्डर पर है। लिहाजा, खास ध्यान रखा जा रहा है। मामले की जानकारी लगने पर प्रशासन की टीम गांव पहुंची। पत्नी भी पति का सही पता नहीं बता पा रही है। पुलिस को आशंका है कि कहीं युवक ने महिला को प्रेमजाल में तो नहीं फंसाया था।  हालांकि एसडीएम एनएस भगत ने कहा कि अगर युवक लौटता है, तो उसे भी क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद