छत्तसीगढ़ के IPS ने बयां किया अपना दर्द, ट्वीट कर कहा-17 साल नौकरी करते हुए, लेकिन सैलरी 6 डिजिट में भी नहीं'

 छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस अधिकारी का सैलरी को लेकर दर्द सामने आया है। उन्होंने  ट्वीट कर कहा है कि 17 साल जॉब करने के बाद भी अभी तनख्वाह की फिगर 6 डिजिट में पहुंचना बाकी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2022 9:38 AM IST / Updated: Apr 24 2022, 03:14 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). देश के हर नौजवान का सपना होता है कि वह आईएएस और आईपीएस की नौकरी करे। वह सिर्फ यही सोचते हैं कैसे ना कैसे उन्हें बस यह टॉप क्लास जॉब  मिल भर जाए। क्योंकि इसका रुतबा ही कुछ ऐसा होता है। शायद  ही कोई ऐसा होगा जो इसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में सोचता होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस अधिकारी का सैलरी को लेकर दर्द सामने आया है। उन्होंने  ट्वीट कर कहा है कि 17 साल जॉब करने के बाद भी अभी तनख्वाह की फिगर 6 डिजिट में पहुंचना बाकी है।

अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं ये अफसर
दरअसल, अपनी तनख्वाह का जिक्र करने वाले यह आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह परिहार हैं। इस समय छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सूरज सिंह 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अफसर अक्सर अपने अनोखे काम और अंदाज के चलते चर्चा में बने रहते हैं। 

Latest Videos

मजाकिया अंदाज में बताई अपनी सैलरी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी ने 'पुलिस की पाठशाला' नाम से एक नि:शुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है। जिसका जिक्र करते हुए अपनी सैलरी की बात करते हुए आईपीएस ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में कर लिखा- मैं लगातार 2005 से आईपीएस की नौकरी कर रहा हूं, जिसे करते हुए मुझे पूरे 14 साल हो गए हैं। लेकिन अभी तक भी सैलरी 6 डिजिट तक नहीं पहुंची। यानि अभी तक एक लाख भी तनख्वाह नहीं हुई है।

आईपीएस ने कही दिल छू जाने वाली बात
आईपीएस सूरज सिंह अपने अगले एक और ट्वीट में  लिखते हैं-मेरे साथ जो लोग जुड़े हैं वह बहुत अच्छे इंसान हैं।' उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ने में बहुत कमाई की। जिनकी मदद से मैं कोरोना काल में बच्चों के लिए निःशुल्क 'पुलिस की पाठशाला' बना पाया। मुझे आगे भी पूरा भरोसा है कि वह मेरे आह्वान पर फिर मदद करने के लिए आगे आ जाएंगे। सबको दिल से धन्यवाद।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज