
रायपुर (छत्तीसगढ़). देश के हर नौजवान का सपना होता है कि वह आईएएस और आईपीएस की नौकरी करे। वह सिर्फ यही सोचते हैं कैसे ना कैसे उन्हें बस यह टॉप क्लास जॉब मिल भर जाए। क्योंकि इसका रुतबा ही कुछ ऐसा होता है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में सोचता होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस अधिकारी का सैलरी को लेकर दर्द सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 17 साल जॉब करने के बाद भी अभी तनख्वाह की फिगर 6 डिजिट में पहुंचना बाकी है।
अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं ये अफसर
दरअसल, अपनी तनख्वाह का जिक्र करने वाले यह आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह परिहार हैं। इस समय छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सूरज सिंह 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अफसर अक्सर अपने अनोखे काम और अंदाज के चलते चर्चा में बने रहते हैं।
मजाकिया अंदाज में बताई अपनी सैलरी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी ने 'पुलिस की पाठशाला' नाम से एक नि:शुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है। जिसका जिक्र करते हुए अपनी सैलरी की बात करते हुए आईपीएस ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में कर लिखा- मैं लगातार 2005 से आईपीएस की नौकरी कर रहा हूं, जिसे करते हुए मुझे पूरे 14 साल हो गए हैं। लेकिन अभी तक भी सैलरी 6 डिजिट तक नहीं पहुंची। यानि अभी तक एक लाख भी तनख्वाह नहीं हुई है।
आईपीएस ने कही दिल छू जाने वाली बात
आईपीएस सूरज सिंह अपने अगले एक और ट्वीट में लिखते हैं-मेरे साथ जो लोग जुड़े हैं वह बहुत अच्छे इंसान हैं।' उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ने में बहुत कमाई की। जिनकी मदद से मैं कोरोना काल में बच्चों के लिए निःशुल्क 'पुलिस की पाठशाला' बना पाया। मुझे आगे भी पूरा भरोसा है कि वह मेरे आह्वान पर फिर मदद करने के लिए आगे आ जाएंगे। सबको दिल से धन्यवाद।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।