91 घंटे से बोरवेल में फंसा है राहुल, सलामती के लिए हो रहे हवन-पूजन, CM बघेल के साथ करोड़ों लोग मांग रहे दुआ

11 साल के राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए सेना और एनडीआरफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीएम भूपेश बघेल हर घंटे इसकी अपडेट ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल कुछ ही दूरी पर है। आज शाम तक उसे सलामत निकाल लिया जाएगा।

 

जांजगीर (छत्तीसगढ़). जांजगीर-चांपा जिले के 11 साल के राहुल को बोरवेल में फंसे पूरे 29 घंटे हो चुके हैं। अभी भी मासूम उसमें फंसा हुआ है, बच्चे को निकालने के लिए सेना और एनडीआरफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि अब बच्चे की हालत बिगड़ती दिख रही है। वहीं राहुल सलामती के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर करोड़ों लोग दुआ कर रहे हैं। हालांकि मासूम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मूवमेंट करता दिख रहा है।

मुख्यमंत्री ने राहुल के लिए की दुआ...बताया सुबह मासूम ने क्या खाया
वहीं राहुल के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिन में दो से तीन बार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा- हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, हमारी टीमों पर पूर्ण विश्वास रखते हुए आशा करते हैं कि जल्द ही राहुल साहू का मुस्कुराता चेहरा हम सबके बीच होगा। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है। लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं। बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है।

Latest Videos

पूरे प्रदेश में हो रहे हवन-पजून
बता दें कि राहुल की सलामती के लिए मंत्री-विधायक से लेकर करोड़ों लोग दुआ कर रहे हैं। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जांजगीर से लेकर रायपुर तक मासूम के लिए सेहत और सलामती के लिए पूजा-अर्चना और हवन हो रहे हैं। गायत्री परिवार की ओर से मंदिरों में हवन हो रहा है। महामृत्युंजय जाप भी चल रहा है। परिवार से लेकर सेना भी बच्चे के लिए दुआ मांग रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि राहुल 
सांस की गति सामान्य है।

राहुल महज 8 इंच दूर...लेकिन बीच में आ रहा एक पत्थर
प्रसासन और रेस्कूय टीम का कहना है कि राहुल महज 8 इंच दूर है, लेकिन बड़ी चट्टान बीच में आ गई है। उसे साइड से निकालने के चलते दूरी डेढ़ फीट बढ़ गई है। जिसके कारण और ज्यादा समय लग रहा है। अब उसे तोड़कर आगे बढ़े तो फिर एक चट्‌टान ने रास्ता रोक लिया है। हालांकि उसको भी तोड़ा जा रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान NDRF के कमांड इन चीफ वर्धमान मिश्रा चोटिल हो गए हैं। राहुल की सही लोकेशन ट्रेस करने के लिए VLC ( विक्टिम लोकेशन कैमरा) का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे उसके अंदर की और वह बाहर की आवाजो को आसानी से सुन सकता है।

बच्चे के पिता ने बताया कैसे कुएं में गिरा बच्चा
रेस्क्यू टीम के हिस्सा जांजगीर-चंपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह राहुल अपने घर के पीछे बने बोरवेल में गिरा था। सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। वहीं, शाम चार बजे से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बाहर से उसे ऑक्सीजन दी जा जाने लगी।राहुल के पिता लाला राम साहू ने बताया कि यह बोरवेल करीब 80 फीट गहरा है, जो उन्होंने अपने घर के पीछे बने खेत में खुदवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि पानी नहीं निकलने पर उसे खुला ही छोड़ दिया था। यह हमारी गलती थी, जिसका अंजाम भी हमें भगुतना पड़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो