नए साल की पहली रात हुआ दर्दनाक हादसाः 3 लोगों की गई जान, आधा दर्जन गंभीर घायल, ये कारण बना मौत की वजह

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिलें में नए साल की पहली रात ही दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर आए अंधगति मोड़ के चलते कार कंट्रोल खोकर पास के पेड़ पर टकरा गई। घटना में 4 लोगों की जान चली गई, वहीं 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

जशपुर (jashpur). छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नए साल के शुरूआत की पहली रात ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया है (chhattisgarh accident news)। इसके चलते 4 लोगों की जान चली गई है, वहीं 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए है। जिस समय घटना हुई उस समय नए  साल के जश्न में पिकनिक मनाने के बाद परिवार अपने घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिए है। घटना नारायणपुर थाना की है। घटना में दो मासूम बच्चों और परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद मातम पसरा हुआ है। 

नए साल की पिकनिक मनाने गया था परिवार
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी डी रविशंकर ने बताया कि रविवार होने के कारण नए साल का जश्न मनाने के लिए परिवार नारायणपुर थाना के पास बने गुट्टा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक मनाने के लिए 10 लोग आए हुए थे। पिकनिक मनाने के बाद परिवार वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जलप्रपात और बांध के बीच एक अंधगति मोड़ पर कार चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह मोड़ के पास पेड़ से टकरा गई।

Latest Videos

चकनाचूर हुई कार,3 लोगों की गई जान
हादसा इतना भयानक था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अनिल सिंह, उनकी बहन जयंती, अनिल के बेटे मोहित और 11 महीने की बच्ची वेनिशा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

इसके अलावा अन्य घायलों को भी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ट्रीटमेंट के दौरान दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उनको नजदीक के ही राज्य झारखंड के रांची एम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है। पुलिस ने एक्सीडेंट के तहत मामला जांच कर केस की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- अंधेरे में खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, कांस्टेबल समेत दो की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !