छत्तीसगढ़ के कांकेर में घर की दीवार गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत

Published : Aug 15, 2022, 02:02 PM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 04:13 PM IST
छत्तीसगढ़ के कांकेर में  घर की दीवार गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत

सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार 15 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई है। जहां जिलें में दो दिन हो रही बारिश के कारण जलभराव होने से घर की कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलें में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक्सीडेंट के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्यों की  जान चली गई है। हादसें में परिवार के दंपत्ती घर में सो रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस नाव से रवाना हो गई है। बता दे कि जिलें में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के नाले में पानी भरा होने से वह मैन रोड से कट गया है। अभी तक हादसे में जान गंवाने वालों के नाम नहीं पता चले है।

परिवार रात में सोया, फिर सोता ही रहा
कांकेर जिलें के पंखाजूर इलाके के इरपनार गांव में हादसा हुआ है। सुबह सुबह मकान की दीवार गिरने के कारण घर में सो रहे लोगों की जान चली गई है। पता चला है कि पति पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ एक कच्चे घर में रहते थे। प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थी, और वहां सो रहे लोगों पर गिर पड़ी। दीवार के मलबें के नीचे दबने से सभी लोगों की की जान चली गई है। हादसें की जानकारी गांववालों को सुबह हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उनके वहां पहुंचने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिवार में और भी कोई लोग होगे तो इसका भी पता नहीं चला है। हालांकि  गांववाले आशंका जता जा रहे है, कि हादसे में परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है।   पुलिस को नाव के माध्यम से आना पड़ रहा है।

आपकों बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव के नालों में ओवरफ्लो होने से वह मुख्य सड़क मार्ग से कट गए है,जिस कारण से सुविधाएं और मदद नहीं पहुंच  पा रही है।

यह भी पढ़े- झारखंड सीएम हेंमत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में किया ध्वजारोहण, कहा- पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जाएगी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Raipur Weather Today: रायपुर में 22 जनवरी को कितना बदलेगा मौसम? जानिए ठंड या गर्मी
Raipur Weather Today: रायपुर का 21 जनवरी का मौसम कैसा होगा, क्या घूमने के लिए सही है?