'उड़ता पंजाब' ढाबे से बिजनेसमैन के लड़के का किडनैप, लेकिन फिर उसे बस में बैठाकर रफूचक्कर हुए बदमाश

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से किडनैप किया गया एक बिजनेसमैन का 16 वर्षीय लड़का महाराष्ट्र के नागपुर जिले से मिल गया है। पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाश उसे बस में बैठाकर भाग निकले। बदमाशों ने लड़के को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन पुलिस को अंदेशा गया था कि यह किडनैपिंग किसी करीबी ने कराई है। इसमें प्रोफेशनल बदमाशों का हाथ नहीं है।
 

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़. भिलाई के ग्रीनवैली निवासी बिजनेसमैन बलजीत सिंह सेठिया का किडनैप हुआ 16 वर्षीय बेटा गुरप्रीत महाराष्ट्र के नागपुर जिले से बरामद हो गया है। पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाश उसे बस में बैठाकर भाग निकले। बदमाशों ने लड़के को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन पुलिस को अंदेशा गया था कि यह किडनैपिंग किसी करीबी ने कराई है। इसमें प्रोफेशनल बदमाशों का हाथ नहीं है।

ढाबे से उठा ले गए थे
गुरप्रीत को शनिवार रात कार सवार तीन बदमाश उठा ले गए थे। घटना रात करीब 9 बजे दुर्ग-नागपुर हाईवे स्थित उड़ता पंजाब ढाबे पर हुई थी। बदमाशों ने 20 मिनट बाद 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद पाया कि इस किडनैपिंग में किसी करीब का हाथ है। जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तो बदमाश गुरप्रीत को नागपुर के साकोली क्षेत्र में एक बस में बैठाकर भाग निकले।

Latest Videos

 बदमाशों ने ढाबे पर खाना भी खाया था
घटना की सूचना कारोबारी और उनकी पत्नी पत्नी ने स्मृति नगर पुलिस को दी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि आरोपियों ने पहले ढाबे पर खाना खाया। फिर चिल्ली पनीर पैक कराया। उन्होंने बातचीत के बहाने गुरप्रीत को अपने करीब बुलाया और फिर कार में बैठाकर ले गए थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज