छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जेसीबी से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसके साथी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस जांच में पता चला बाइक चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
कोंडागांव (kondagaon). छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मंगलवार 13 दिसंबर की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक की जान चली गई, जबकि उसके साथी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना जिले के पुलिस थाने के पास ही झाकरपारा मोड़ के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मामले की जांच माकड़ी पुलिस कर रही है।
अचानक अनकंट्रोल हुई बाईक, खड़ी जेसीबी में भराई
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो लोग माकड़ी से गमरी की और किसी काम से जा रहा था। रास्ते में पेंचवर्क का काम किया जा रहा था, जिस कारण वहां रोड साइड पर एक जेसीबी खड़ी थी। माकड़ी से निकले बाइक चालक ने बात के चक्कर में अचानक से वाहन से अपना कंट्रोल खो दिया। इसके कारण बाइक रॉन्ग साइड में चली गई और वहां खड़ी जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ- साथ एंबुलेंस को भी दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। इलाज के ले जाने के दौरान रास्ते में हादसे में घायल की व्यक्ति की जान चली गई। जबकि उसके साथी का गंभीर हालत में ट्रीटमेंट जारी है। एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्ति की पहचान बालेंगा निवासी जयराम के रूप में हुई वहीं घायल साथी की पहचान उसी गांव के निवासी रायसिंह यादव के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। उनकी मौजूदगी में ही रायसिंह का पीएम कराया जाएगा।
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना कि यदि चालक ने हेलमेट पहना होता तो उसको इतनी गंभीर चोट नहीं लगती और उसकी जान भी बच सकती थी। यातायात पुलिस व जिला प्रशासन हेलमेट नहीं लगाने वालों पर कार्रवाही करती है, चालान काटती है, जुर्माना भी वसूल करती है फिर भी ये लोग हेलमेट नहीं पहनते है। यदि प्रॉपर ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो हादसों में भारी कमी आ सकती है।
यह भी पढ़े- नेशनल हाइवे- 30 के किनारे खुदा कुंआ बन गया काल, कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत