
कोरबा. छत्तसीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर दो साल से रेप हो रहा था। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई, जब बच्ची के परिवजों को इस बात की जानकारी लगी तो सदमें से पिता की मौत हो गई।
पीड़िता झाड़ू-पोंछा लगाने का करती है काम
दरअसल, यह घिनौनी घटना कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एक आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाया करता था। फिर उसका वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देकर आए दिन उसका रेप करने लगा। पीड़िता आरोपी के घर पर झाड़ू-पोंछा का काम करती थी।
मां की मौत के बाद पिता की भी सदमे में चली गई जान
दो साल पहले बच्ची की मां का निधन हो गया था, घर में बचे पिता और भाई मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन एक महीने पिता को जब बेटी के साथ हुई दरिंदगी के बारे में पता चला तो उसने सदमे में दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कोर्ट कस्टडी के बाद आरोपी को भेजा जेल
इस मामले में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मधु पांडेय ने कटघोरा के थाना प्रभारी अविनाश सिंह से चर्चा की और किशोरी को कोरबा भेजा गया जहां उसकी काउंसलिंग की गई। जिसके बाद आरोपी का नाम उजागर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट कस्टडी में आरोपी को जेल भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।