
जांजगीर, छत्तीसगढ़. प्यार में असफल होते देख एक प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह सनसनीखेज घटना सोमवार को शिवरीनारायण में हुई। कपल के शव बस्ती से दूर एक खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटके मिले। पुलिस को उनके पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रेमी ने 17 साल की प्रेमिका को स्कार्फ लेकर मिलने को बुलाया था। माना जा रहा है कि प्रेमी पहले से सुसाइड का प्लान बना चुका था, लेकिन प्रेमिका को इस बारे में नहीं पता होगा। हालांकि बाद में दोनों ने सुसाइड कर ली। लड़की के नाबालिग होने से कपल शादी नहीं कर पा रहा था। इस बारे में दोनों के परिजनों को भी मालूम था। वे उन्हें पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने को समझाते थे।
प्रेमी ITI कर रहा था, जबकि प्रेमिका 11वीं छात्रा थी
घटना शिवरीनारायण से करीब 10 किमी दूर कुरियारी गांव में हुई। 22 साल का निलेश कश्यप अपनी पड़ोस में रहने वाली 17 साल की लड़की से प्यार करता था। निलेश आईटीआई कर रहा था, जबकि लड़की 11वीं की छात्रा थी। इनके प्यार के बारे में तीन महीने पहले ही दोनों के परिजनों को मालूम चला था। सुसाइड नोट से पता चलता है कि दोनों ने एक दिन पहले घर से भागने की योजना बनाई थी। लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद प्रेमी ने लिखा कि आज लास्ट है..भाग जाते हैं, कल बोला था, लेकिन नहीं आए...। माना जा रहा है कि इसी के बाद प्रेमी ने मरने की योजना बनाई होगी। लड़के ने प्रेम पत्र के जरिये लड़की पर दबाव डाला था कि अगर वो मिलने नहीं आई, तो वो जान दे देगा। प्रेमी ने प्रेमिका को आधार कार्ड और स्कार्फ लाने को बोला था।
कुछ ऐसा लिखा था लेटर..
प्रेमिका को बुलाने प्रेमी ने उसे एक लेटर लिखा था। इसमें उसने साफ कहा था कि यार आपके बिना मर जाऊंगा..आज भागेंगे, इसलिए बुलाया हूं यार..आप नहीं आए छत पर तो..मैं खुद को खत्म कर लूंगा। प्रेमी युगल के परिजनों ने बताया कि लड़की नाबालिग थी, इसलिए वे अभी उनकी शादी नहीं कराना चाहते थे। इसलिए दोनों को समझाइश दी थी कि साल-दो साल बाद उनकी शादी करा देंगे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।