
गरियाबंद (छत्तीसगढ़). गरियाबंद जिले में एक महीने पहले एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक लड़की की लाश जंगल से बरामद हुई थी। लेकिन इसके पीछे कातिल कौन था इसका पता उस दौरान नहीं चल सका था। अब पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए दावा किया है कि इस हत्या में युवती के प्रेमी का हाथ है और उसी ने घटना को अंजाम दिया है ।
शादी का बोल ले गया जंगल
दरअसल, ये मामला पिछले महीन 17 सितबंर यानि मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। जहां प्रेमी प्रीतम युवती को झूठ बोलकर अपने साथ ले गया। फिर उसको जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
शादी करने कि जिद कर रही थी लड़की
पुलिस दी जानाकारी के मुताबिक, ये मामला प्रेम प्रंसग का लग रहा है। जहां युवती प्रेमी से बार-बार शादी करने की जिद कर रही थी। जबकि युवक पहले से शादीशुदा था, फिर वह उसकी पत्नी बनना चाहती थी। आरोपी ने बताया कि वह मेरी आधी उम्र के बराबर थी, वो बहुत ही छोटी थी। लेकिन वो सब कुछ जानने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ी हुई थी। इसलिए मैंने उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।