
कवर्धा. छत्तीसगढ़ में एक कलयुगी मां दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक महिला ने अपने पति की गुस्सा अपनी डेढ़ माह की बेटी की हत्या करके उतारा।
पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह दर्दनाक घटना कवर्धा जिले में रविवार के दिन जब समने आई तब इस दुधमुंह बच्ची का शव कुए में मिला। घटना की जानकारी लगते मोके पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी महिला सरस्वती और उसके पति पवन पर्ते को मंगलवार के दिन हिरासत में ले लिया।
मां ने इस वजह से मासूम बेटी की हत्या
पुलिस पूछताछ में महिल ने बताया कि उसने अपनी बेटी को पति की वजह से मारा है। क्योंकि वह अक्सर मुझपर बेटी पैदा होने पर ताना मारा करता था। यही नहीं वो आए दिन मेरे साथ मारपीट भी करता था। वह रोज झगड़ा किया करता था। बच्ची को मारते वक्त मेरे हाथ कांपे थे, लेकिन क्या करती मेरी कोई मजबूरी नहीं समझ सकता था। इसलिए मैं ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गई और अपनी ही बच्ची को कुए में फेंक दिया
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।