
जशपुर, छग. यह फोटो शर्म से सिर झुकाने के लिए काफी है। ये एक सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं। इनकी हरकत से पूरा प्रशासन हिल उठा। यह तस्वीर ही पूरी कहानी बयां कर देती है। छात्राओं ने शराब के गिलास के साथ फोटो खिंचवाए और फिर उसे वायरल कर दिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि छात्राओं ने सिर्फ फोटो खिंचवाने ऐसा किया या वाकई उन्होंने शराब भी पी। बुधवार को यह फोटो कई वाट्सऐप ग्रुप में वायरल हुआ।
फोटो में दिखाई दे रहा है कि कुछ स्कूली छात्राएं एक चट्टान पर बैठी हुई हैं। उनके हाथों में शराब के गिलास हैं। नीचे नमकीन और शराब की बोतल भी रखी है। फोटो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने इसकी पड़ताल की, तो मामला दुलदुला ब्लॉक के करडेगा हाईस्कूल का निकला। हालांकि यह फोटो नवंबर महीने में खिंचवाया गया था, लेकिन इसे अब वायरल किया गया।
फोटो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी एएन कुजूर ने मामले की जांच कराते हुए प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही बच्चियों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने प्रिंसिपल को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।