पूरे परिवार की सच्चाई जान शर्म से झुक जाएंगी आंखें, मां-बेटा और बेटी-दमाद सब हैं एक से बढ़कर एक

Published : Sep 17, 2019, 05:12 PM ISTUpdated : Sep 17, 2019, 05:30 PM IST
पूरे परिवार की सच्चाई जान शर्म से झुक जाएंगी आंखें, मां-बेटा और बेटी-दमाद सब हैं एक से बढ़कर एक

सार

छत्तीसगढ़ में शर्मनाक मामला, जहां एक बेटा एक लड़की का रेप करता है और उसकी मां आरोपी का साथ देते हुए उसका वीडियो बनाती रही। इसकी सारी प्लानिंग युवक की बहन और बहनोई ने की थी।

बालोद (छत्तीसगढ़). हम सब जानते हैं कि मां बेटे को अच्छे संस्कर देती है, ताकि वह कोई बुरा काम नहीं करे। लेकिन हम आज आपको ऐसी मां या परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको जानकर आपकी आंखें शर्म से नीचे झुक जाएंगी। जहां बेटा एक लड़की का रेप करता है और उसकी मां वीडियो बनाती है। इसकी सारी प्लानिंग उसकी बहन और बहनोई ने की थी।

लड़की के सामने किया प्यार का ड्रामा
यह शर्मनाक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सामने आया है। दरअसल मनीष बारले नाम के एक युवक ने पहले तो एक लड़की को भरोसा में लेकर उससे दोस्ती की, फिर उसको अपने जाल में फंसाकर प्यार का झूठा नाटक भी करता रहा। एक दिन आरोपी ने युवती को अपने घर खाना खिलाने के बाहने बुलाया और उसके खाने में बेहोशी की नशीली दवा मिला दी।

पूरे परिवार ने की हद पार
जब लड़की बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसका बलात्कार किया। इस घिनौनी घटना में उसका साथ मां ने दिया। बेटा रेप करता रहा और कलयुगी मां वीडियो बनाती रही। जब युवती को होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। मां-बेटे ही नहीं इस पूरे मामले में उसकी बहन और बहनोई नें भी आरोपी का साथ दिया। फिर पूरा परिवार आए दिन युवती से वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके लांखों रुपए वसूलता रहा। 

पिता ने बेची थी लाखों की जमीन
पीड़िता के पिता ने पुलिस के पास जाकर आरोपी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बाकी की तालाश जारी है। लड़की के पिता ने कहा-सर मैंने कुछ दिन पहले अपनी जमीन को बेचा थी। मैंने सारा पैसा अपनी बेटी को रखने को दे दिया था। इस बात की जानकारी आरोपियों को लग गई थी। इसलिए उन्होंने यह सब नाटक किया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली