पुलिस ने किया करोड़पति चोरों के गैंग का पर्दाफाश, सभी सदस्यों के गले पर बना था ये खास निशान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद संपन्न घरों के सदस्य है और सभी ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। पुलिस ने गिरोह के 6  सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से 1 कार और 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 15, 2022 8:33 AM IST

दुर्ग(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद संपन्न घरों के सदस्य है और सभी ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। पुलिस ने गिरोह के 6  सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से 1 कार और 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है। पुलिस पकडे गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है, पुलिस का मानना है कि इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य व चोरी कर बेची गई गाड़ियों का खुलासा हो सकता है।

एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को इस चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, चोरों का यह गिरोह पढ़े लिखे होने के साथ ही संपन्न परिवार से भी है। किसी के पास पांच एकड़ तो किसी के पास उससे भी ज्यादा जमीनें व संपत्ति है। इसके बाद भी ये लोग पैसों और अय्याशियों के लिए चोरी करते थे। इन चोरों ने गिरोह बना रखा है। इस गिरोह में अभी और कितने सदस्य हैं इसके लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 

Latest Videos

सभी के गले पर बना है ये खास निशान 
एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि इन चोरों ने जो गिरोह बना रखा है उसके सभी सदस्यों के गले पर चार स्टार का सिंबल लगा हुआ था। ये सिम्बल इस गिरोह की असल पहचान है। पूछताछ में कई और चौंकाने वाली बातें पता चली हैं, लेकिन पुलिस ने गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इसक खुलासा करने की बात कही है। एसपी ने बताया कि यह लोग रायपुर में रेकी कर गाड़ियों की चोरी करते थे और दुर्ग में लाकर बेचते थे।

पुलिस कर रही है पूछताछ
एसपी ने बताया कि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू और एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में रात्रि गश्त व वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहनों की जांच के दौरान भंसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर और कोमेश यादव को रोका गया। इनके पास बाइक के कागजात नहीं थे। पूछताछ करने पर ये लोग गोल मोल जवाब देने लगे। इसपर पुलिस को शक हुआ और उसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की बात बताई। इन चोरों ने बड़ी संख्या में बाइकें चोरी की हैं। पहले भी इन लोगों ने बड़ी संख्या में बाइक चुराकर उन्हें बेच दिया है। 

पूछताछ में हुआ खुलासा 
पकड़े गए चोरों ने बताया कि, वे अपने साथी हितेश्वर चन्द्राकर, जितेन्द्र बंजारे, गोपेन्द्र यादव और राहुल चनापे के साथ मिलकर रायपुर में वाहन चोरी कर दुर्ग में बेचते थे। चोरों की निशानदेही पर फार्म हाउस से 14 बाइक और एक कार जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ भी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि और भी बड़े मामले का खुलासा हो सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev