छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद संपन्न घरों के सदस्य है और सभी ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से 1 कार और 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है।
दुर्ग(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद संपन्न घरों के सदस्य है और सभी ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से 1 कार और 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है। पुलिस पकडे गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है, पुलिस का मानना है कि इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य व चोरी कर बेची गई गाड़ियों का खुलासा हो सकता है।
एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को इस चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, चोरों का यह गिरोह पढ़े लिखे होने के साथ ही संपन्न परिवार से भी है। किसी के पास पांच एकड़ तो किसी के पास उससे भी ज्यादा जमीनें व संपत्ति है। इसके बाद भी ये लोग पैसों और अय्याशियों के लिए चोरी करते थे। इन चोरों ने गिरोह बना रखा है। इस गिरोह में अभी और कितने सदस्य हैं इसके लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
सभी के गले पर बना है ये खास निशान
एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि इन चोरों ने जो गिरोह बना रखा है उसके सभी सदस्यों के गले पर चार स्टार का सिंबल लगा हुआ था। ये सिम्बल इस गिरोह की असल पहचान है। पूछताछ में कई और चौंकाने वाली बातें पता चली हैं, लेकिन पुलिस ने गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इसक खुलासा करने की बात कही है। एसपी ने बताया कि यह लोग रायपुर में रेकी कर गाड़ियों की चोरी करते थे और दुर्ग में लाकर बेचते थे।
पुलिस कर रही है पूछताछ
एसपी ने बताया कि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू और एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में रात्रि गश्त व वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहनों की जांच के दौरान भंसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर और कोमेश यादव को रोका गया। इनके पास बाइक के कागजात नहीं थे। पूछताछ करने पर ये लोग गोल मोल जवाब देने लगे। इसपर पुलिस को शक हुआ और उसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की बात बताई। इन चोरों ने बड़ी संख्या में बाइकें चोरी की हैं। पहले भी इन लोगों ने बड़ी संख्या में बाइक चुराकर उन्हें बेच दिया है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पकड़े गए चोरों ने बताया कि, वे अपने साथी हितेश्वर चन्द्राकर, जितेन्द्र बंजारे, गोपेन्द्र यादव और राहुल चनापे के साथ मिलकर रायपुर में वाहन चोरी कर दुर्ग में बेचते थे। चोरों की निशानदेही पर फार्म हाउस से 14 बाइक और एक कार जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ भी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि और भी बड़े मामले का खुलासा हो सकता है।