
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह शिकायत एक वर्ग विशेष के खिलाफ कथित विवादित बयान देने पर दर्ज की गई है। इस मामले पर सीएम बघेल ने कहा कि उनके पिता भी कानून के ऊपर नहीं हैं। अगर उन्होंने कुछ गलत कहा है तो पुलिस विधि सम्मत कारवाई करेगी।
जानिए आखिर ऐसा क्या कर दिया सीएम के पिता ने...
दरअसल, सीएम के पिता नंद कुमार बघेल पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सर्व ब्राह्मण समाज के लिए विवादित बयान दिया था। उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि 'अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वह भी एक दिन यहां से जाएंगे, ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें। ब्राह्मण हमें अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं, गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बायकॉट करेंगे।
पूरे राज्य में सीएम के पिता का फूंका जा रहा पुतला
सीएम के पिता के इस विवादित बयान के लिए छत्तसीगढ़ के सर्व ब्राह्मण समाज उनका विरोध करते हुए अपत्ति जताई है। इतना ही नहीं उनके साथ सीएम का भी पूरे राज्य में जगह-जगह पुतला फूंककर विरोध किया गया। उन्होंने पुलिस से मांग की थी कि वह नंद कुमार बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करे।
कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वो मेरे पिता ही क्यों न हों...
पिता पर मामला दर्ज होने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे अपने पिता के द्वावारा दिए बयान से गहर दुख पहुंचा है।मैं पुत्र के रूप में उनका सम्मान करता हूं। लेकिन, मुख्यमंत्री के रूप में उनकी गलती है। कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हों। छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान करती है। इसलिए पुलिस अपनी कार्रवाई करे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।