डर के मारे CM के सुरक्षाकर्मियों ने उतरवा लिए जन चौपाल में पहुंची पब्लिक के गमछे, स्कार्फ-दुपट्टे

Published : Jul 06, 2019, 09:49 AM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 04:46 PM IST
डर के मारे CM के सुरक्षाकर्मियों ने उतरवा लिए जन चौपाल में पहुंची पब्लिक के गमछे, स्कार्फ-दुपट्टे

सार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के करीब 6 महीने बाद पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल लगाई। यहां सुरक्षा की दृष्टि से लोगों के गमछे और महिलाओं के स्कार्फ और दुपट्टे उतरवाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर राजनीति गरमा गई है।  

रायपुर। बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जन चौपाल लगाई। इसमें पहुंचे लोगों को उस वक्त असहज महसूस हुआ जब सुरक्षाकर्मियों ने उनके गमछे उतरवा लिए। सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं को भी कोई छूट नहीं दी गई। उनके स्कार्फ और दुपट्टे भी उतरवा लिए गए। इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है।

कहा जा रहा है कि इससे नाराज कई लोग बगैर अपनी समस्या सुनाए लौट गए। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ ले डाला। छत्‍तीसगढ़ बीजेपी ने इस तस्‍वीर के साथ ट्वीट कर कहा, 'वाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी। छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान का प्रतीक है दुपट्टा-पगड़ी लेकिन जन चौपाल में आपसे मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनने से पहले उनके गमछे-पगड़ी को सीएम हाऊस में उतरवाकर यूं टांग दिया। दुपट्टा-पगड़ी से भी आपकी सुरक्षा को खतरा है क्या?' 

हालांकि, बाद में कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'जैसे ही सूचना मिली, दुपट्टा-पगड़ी उतरवाना बंद कर दिया गया है। हम गलतियों को तत्काल सुधारते हैं। सुरक्षाकर्मियों ने एहतियात के नाम पर गलती की। जनता और जनप्रतिनिधि के बीच का यह खूबसूरत रिश्ता प्यार और विश्वास पर कायम होता है।'

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस