छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान : प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे CM भूपेश बघेल, हालचाल जाना, आशीर्वाद लिया

नगर पंचायत कुसमी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने पाया कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की और नगर पालिका अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। 

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 'भेंट-मुलाकात' अभियान के पहले दिन कुसमी थाना क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान और नगर पंचायत दफ्तर का निरीक्षण किया। सीएम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पर मौजूद हितग्राहियों से मुलाकात की और अपने हाथों से राशन तौलकर उन्हें वितरित किया। सीएम ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए कार्डधारकों की संख्या और हर महीने मिलने वाले राशन की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने हाथों से राशन बांटने पर 64 साल की एक बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद भी दिया।

शिकायत मिली तो एक्शन भी
इस दौरान शशिकला नाम की महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उसका नाम गरीबी रेखा सूची से काट दिया गया है और उसके पास राशन कार्ड नहीं है। महिला की शिकायत सीएम बघेल ने कलेक्टर बलरामपुर से बात की और नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित ही की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी भी ली। 

Latest Videos

समस्याएं सुनीं, दर्द बांटा, निवारण भी किया
मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं? उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टाक पंजी मांग कर देखी और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। बता दें कि शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी में दर्ज कार्डधारकों की संख्या 1246 है। इस दुकान का संचालन कुसमी वन समिति करती है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने निरीक्षण में ये पाया कि मई महीने के वितरण के लिए चावल, शक्कर, चना और नमक का स्टाक रखा हुआ है।

प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम
कुसमी के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर गाड़ी से उतरे और लोगों के बीच जा पहुंचे। सीएम ने जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या तो नहीं है। इस दौरान वे कुसमी थाने का औचक निरीक्षण करने भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने थाने की रोज नामचा का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मालखाने का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह