छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान : प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे CM भूपेश बघेल, हालचाल जाना, आशीर्वाद लिया

Published : May 06, 2022, 01:53 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 02:53 PM IST
छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान : प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे CM भूपेश बघेल, हालचाल जाना, आशीर्वाद लिया

सार

नगर पंचायत कुसमी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने पाया कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की और नगर पालिका अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। 

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 'भेंट-मुलाकात' अभियान के पहले दिन कुसमी थाना क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान और नगर पंचायत दफ्तर का निरीक्षण किया। सीएम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पर मौजूद हितग्राहियों से मुलाकात की और अपने हाथों से राशन तौलकर उन्हें वितरित किया। सीएम ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए कार्डधारकों की संख्या और हर महीने मिलने वाले राशन की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने हाथों से राशन बांटने पर 64 साल की एक बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद भी दिया।

शिकायत मिली तो एक्शन भी
इस दौरान शशिकला नाम की महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उसका नाम गरीबी रेखा सूची से काट दिया गया है और उसके पास राशन कार्ड नहीं है। महिला की शिकायत सीएम बघेल ने कलेक्टर बलरामपुर से बात की और नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित ही की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी भी ली। 

समस्याएं सुनीं, दर्द बांटा, निवारण भी किया
मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं? उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टाक पंजी मांग कर देखी और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। बता दें कि शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी में दर्ज कार्डधारकों की संख्या 1246 है। इस दुकान का संचालन कुसमी वन समिति करती है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने निरीक्षण में ये पाया कि मई महीने के वितरण के लिए चावल, शक्कर, चना और नमक का स्टाक रखा हुआ है।

प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम
कुसमी के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर गाड़ी से उतरे और लोगों के बीच जा पहुंचे। सीएम ने जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या तो नहीं है। इस दौरान वे कुसमी थाने का औचक निरीक्षण करने भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने थाने की रोज नामचा का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मालखाने का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद