नगर निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में महिला स्वसहायता समूह की टीम ने गोबर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से इस ब्रीफकेस का निर्माण किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बुधवार को अपना सालाना बजट 2022-23 विधानसभा में पेश कर रही है। खुद सीएम भूपेश बघेल बजट भाषण पढ़ रहे हैं। सीएम बघेल राज्य का बजट पेश करने के लिए गाय के गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंचे। इस ब्रीफकेस को बजट सत्र को लेकर खासतौर पर तैयार किया गया है। ब्रीफक्रेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया है।
नगर निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में महिला स्वसहायता समूह की टीम ने गोबर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से इस ब्रीफकेस का निर्माण किया है। देश में पहली बार बजट को गोबर के ब्रीफकेस में रखा गया है। इसे लेकर ही सीएम विधानसभा पहुंचे थे। बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत वार्षिक सहायता अगले वर्ष से 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी गई है। इस बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का प्रस्ताव रखा गया। कौशल विकास कार्यक्रमों के समन्वय से रोजगार सृजन की संभावनाओं पर काम करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के लिए 2 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है।
Chhattisgarh Budget 2022 : चुनावी साल से पहले भूपेश सरकार का मास्टर स्ट्रोक, पुरानी पेंशन योजना बहाल
ब्रीफकेस की खासियत
जानें क्या हैं इसके मायने