छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक आदमी ने अपना संकल्प पूरा होने पर दाढ़ी बनवाई। छत्तीसगढ़ में मनेन्द्रगढ़ जिला बनने के बाद यहां के लोगों में खुशियां जाहिर की हैं। राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दो नए जिले घोषित किए हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक आदमी ने 21 साल बाद अपनी दाढ़ी बनवाई है। यहां रहने वाले रमाशंकर गुप्ता ने एक संकल्प लिया था इस संकल्प के पूरा होने के बाद उन्होंने दाढ़ी बनवाई। दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक नया जिला बनाया गया है। मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद साल 2000 में छत्तीसगढ़ का बना था इस दौरान उन्होंने मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग की थी। मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के लिए आंदोलन भी चलाया गया था। इसी दौरान रमाशंकर ने संकल्प लिया था कि जब तब मनेन्द्रगढ़ को जिला नहीं बनाया जाएगा वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।
नया जिले बनाने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जैसे ही मनेन्द्रगढ़ को नया जिला घोषित किया रमाशंकर ने खुशी जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया और कलेक्टर एसपी ने कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी। रमाशंकर ने अपने संकल्प के पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
15 अगस्त को किया था ऐलान
जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना तो मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग उठी। रमाशंकर का संकल्प पूरा होने में 21 साल लगे। सीएम ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि राज्य में मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाया जाएगा। जिस पर उन्होंने खुशी जताई थी।
राज्य में हुई 33 जिले, स्थापना के समय थे 16 जिले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दो नए जिलों सक्ती और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। बता दें कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 सालों में अभी तक 6 नए जिलों की घोषणा की। जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था उस समय राज्य में केवल 16 जिले थे।
इसे भी पढ़ें- 6 महीने पहले हुई थी शादी, फैमली से साथ घूमने जा रहे थे 12 सदस्य, रास्ते में प्लान बदला और 6 लोगों की मौत