छत्तीसगढ़ में संघ प्रमुख की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा भी हुए शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। संघ प्रमुख 7 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। 10 सितंबर को उन्होंने स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल है। 

रायपुर. संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक   जैनम् मानस भवन, रायपुर में हुई। बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने की। इस दौरान भारत माता की तस्वीर पर दोनों ने पुष्पार्चन किया। बता दें कि इस बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग शामिल हैं।  बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

किन मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक इस समन्वय बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों के को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहे हैं।

Latest Videos

 

 

कौन-कौन है शामिल
इसके साथ-साथ गौसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार, मुकुंदा और   रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य   भय्याजी जोशी,   सुरेश सोनी,   वी भाग्गया, विद्या भारती के महामंत्री   गोविन्द महंती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री   आशीष चौहान, महामंत्री सु  निधि त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष   आलोक कुमार, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका वंदनीया शांतक्का, कार्यवाहिका सु  अन्नदानम सीताक्का, सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष   जगत प्रकाश नड्डा, महामंत्री संगठन   बी.एल. संतोष, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष   हिरण्मय पंड्या, संगठन मंत्री   बी सुरेन्द्रन, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री   दिनेश कुलकर्णी, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष   रामचंद्र खराड़ी, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री   दिनेश कामत सहित 240 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

7 दिवसीय दौरे पर भागवत
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सात दिसवीय दौरे पर पहुंचे थे। वो यहां अलग-अलग मु्द्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं।

इसे भी पढ़ें-  21 साल बाद इस आदमी ने कटवाई अपनी दाढ़ी, संकल्प ऐसा लिया था कि पूरा होने पर झूम उठा पूरा प्रदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?