छत्तीसगढ़ के मोस्ट वांटेड नक्सली : किसी पर 50 तो किसी पर 25 लाख का इनाम, खूंखार इतने कि मचा सकते हैं तबाही

झीरम घाटी हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशीप ही खत्म हो गई थी। उस हमले में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत कई नेता शहीद हो गए थे। चुनाव से ठीक पहले हुआ यह हमला कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था।
 

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मोस्ट वांटेड 21 नक्सलियों पर  NIA ने 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया है। इन नक्सलियों में शामिल नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना पर 50 लाख का इनाम है। उसके अलावा नक्सली कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना यानी संतोष पर 25 लाख का इनाम रखा गया है। ये वो नक्सली हैं जो झीरम घाटी हमले में शामिल थे। छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में इनकी सक्रियता रहती है। बता दें कि 25 मई 2013 को झीरम में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित 32 लोग शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच NIA ही कर रही थी। जांच पूरी होने के बाद इन नक्सलियों की तलाश की जा रही है। NIA ने इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर इनाम की लिस्ट जारी की है। 

ये है इनाम की लिस्ट
इन 21 नक्सलियों की लिस्ट में गगन्ना और हिड़मा के अलावा दो नक्सलियों पर सात-सात लाख रुपए का इनाम रखा गया है। चार माओवादी पांच-पांच लाख का इनाम रखा गया है। इनके अलावा तीन पर ढाई-ढाई लाख, आठ पर एक-एक लाख और दो पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। ये पैसे इनकी जानकारी देने वालों को दिए जाएंगे।

Latest Videos

दो साल पहले भी जारी की गई थी लिस्ट
बता दें कि करीब दो साल पहले बस्तर पुलिस की ओर से वांटेड नक्सलियों की एक लिस्ट जारी की गई थी। तब गगन्ना राव, गणपति उर्फ रमन्ना राव, कट्कम सुदर्शन और वेणुगोपाल उर्फ भूपति पर एक-एक करोड़ का इनाम रखा गया था। 9 नक्सलियों पर 40-40 लाख का इनाम था और 17 पर 25-25 लाख रुपए का इनाम। उस वक्त इसकी भी जानकारी दी गई थी कि पांच दशक में नक्सली हिंसा में 1800 से ज्यादा लोगों को जान गवानी पड़ी है, जबकि कई करोड़ संपत्ति खाक हो गई है।

सुराग देने वाले की पहचान गुप्त रहेगी
NIA की तरफ से कहा गया है कि जो भी इन नक्सलियों के बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। इनकी जानकारी के लिए नंबर भी जारी किए गए है, जो 011-24368800, 94255-21773 या 0771-2972535 हैं। ई-मेल के जरिए भी इनकी जानकारी दी जा सकती है। assistance.nia@gov.in, info.raipur.nia@gov.in पर इनके बारें में जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा एसपी,  पुलिस अधीक्षक, नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी, डी-1, ऑफिसर्स बंगला, मौलश्री विहार, रायपुर एड्रेस पर भी सूचना दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें
दंतेवाड़ा में खिलौना समझ बम से खेल रहे थे बच्चे, गेंद की तरह हवा में उछाल रहे थे, ग्रामीण पहुंचे तो होश उड़े

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पेट्रोलिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद, एक घायल


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान