रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- करूंगा मानहानि का केस

Published : Oct 12, 2022, 06:20 PM IST
रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- करूंगा मानहानि का केस

सार

पूर्व सीएम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए उस बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सोनिया गांधी के एटीएम हैं ।

रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसको लेकर कांग्रेसी खेमा काफी नाराज है। पूर्व सीएम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए उस बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सोनिया गांधी के एटीएम हैं । उन्होंने कुछ कलेक्टरों को लेकर भी कई विवादित बयान दिए थे। अब कांग्रेसी इस बयान का पलटवार कर रहे ।

कुछ दिन पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की है, इस कार्रवाई के बाद नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह गलत और आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, मुझ पर लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अन्यथा में मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंगा।

रमन सिंह का एक काम है, बार-बार दिल्ली जाकर शिकायत करना- बघेल 
ईडी की कार्रवाई से सरकार के डरने वाले रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौन डर रहा है, डर तो इनके मन में है, डरता कोई नहीं है। रमन सिंह बार-बार चुटकी लेते रहते हैं। इनका एक ही काम है, दिल्‍ली जाकर बार-बार शिकायत करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह ने जो बयान दिया है, वो घोर आपत्तिजनक है। वो कहते हैं कि सोनिया गांधी के एटीएम हैं, वो कहते हैं कि 25 रुपया टन कोयला में ले रहे हैं। प्रमाणित करें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मानहानि का दावा भी करूंगा।

कलेक्टर को बताया था कलेक्टिंग एजेंट 
छत्‍तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश के 40 अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई है। इससे छत्तीगसढ़ शर्मसार हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही ईडी की कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे। उनकी काली कमाई का पर्दाफाश हुआ है।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस