रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- करूंगा मानहानि का केस

पूर्व सीएम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए उस बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सोनिया गांधी के एटीएम हैं ।

Ujjwal Singh | Published : Oct 12, 2022 12:50 PM IST

रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसको लेकर कांग्रेसी खेमा काफी नाराज है। पूर्व सीएम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए उस बयान को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सोनिया गांधी के एटीएम हैं । उन्होंने कुछ कलेक्टरों को लेकर भी कई विवादित बयान दिए थे। अब कांग्रेसी इस बयान का पलटवार कर रहे ।

कुछ दिन पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की है, इस कार्रवाई के बाद नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह गलत और आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, मुझ पर लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अन्यथा में मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंगा।

Latest Videos

रमन सिंह का एक काम है, बार-बार दिल्ली जाकर शिकायत करना- बघेल 
ईडी की कार्रवाई से सरकार के डरने वाले रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कौन डर रहा है, डर तो इनके मन में है, डरता कोई नहीं है। रमन सिंह बार-बार चुटकी लेते रहते हैं। इनका एक ही काम है, दिल्‍ली जाकर बार-बार शिकायत करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह ने जो बयान दिया है, वो घोर आपत्तिजनक है। वो कहते हैं कि सोनिया गांधी के एटीएम हैं, वो कहते हैं कि 25 रुपया टन कोयला में ले रहे हैं। प्रमाणित करें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मानहानि का दावा भी करूंगा।

कलेक्टर को बताया था कलेक्टिंग एजेंट 
छत्‍तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश के 40 अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई है। इससे छत्तीगसढ़ शर्मसार हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही ईडी की कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे। उनकी काली कमाई का पर्दाफाश हुआ है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम