सलमान की 'शादी' की फोटो देख चौंक गए जज, बहू से बदला लेने ससुराल वालों ने किया ब्लंडर

Published : Sep 27, 2019, 02:49 PM ISTUpdated : Sep 27, 2019, 03:00 PM IST
सलमान की 'शादी' की फोटो देख चौंक गए जज, बहू से बदला लेने ससुराल वालों ने किया ब्लंडर

सार

 ये मामला बिलासपुर के जिला कोर्ट का है। जहां एक परिवार ने सलमान की फर्जी फोटो बनाकर सबूत के तौर पर दिखाया है। उनका कहना है उनकी बहू की शादी पहले हो चुकी है, तस्वीर में दिखाई देने वाला उसका पति है।

बिलासपुर. बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान की शादी का हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब वह इस बंधन में बंधेंगे। लेकिन एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसमे सलमान दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में एक महिला भी दिखाई दे रही है जो दुल्हन की तरह दिख रही है।

ससुरालवालों ने इस लिए लगाई सलमान की फोटो
दरअसल, ये मामला बिलासपुर के जिला कोर्ट का है। जहां एक परिवार ने सलमान की फर्जी फोटो बनाकर सबूत के तौर पर दिखाया है। उनका कहना है उनकी बहू की शादी पहले हो चुकी है, तस्वीर में दिखाई देने वाला उसका पति है। ससुरालवालों ने यह फोटो कोर्ट में इसलिए दिखाई है ताकि उनके मृत बेटे की नौकरी बहू का ना मिल जाए। हालांकि महिला के वकील ने कहा- यह एडिट की गई तस्वीर है।

फोटो देखते ही चौंक गए जज और वकील
जैसे सलमान की शादी वाली फोटो इस मामले की पैरवी कर हे जज और वकील ने देखी तो वह चौंक गए। अदालत में इस नकली फोटो को झूटा माना और पिलहाल फैसल महिला के हक में आया है। लेकिन ससुरालवालों ने बहू के खिलाफ मामले की हाईकोर्ट में अपील की है। उन्होंने अदालत में कहा कि उनका इस महिला से कोई वास्ता नहीं है। वह झूठ बोल रही है, हम उसे जानते तक नहीं हैं।

पति ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
मामले की पैरवी कर रहे वकील सुनील शुक्ला ने बताया, बैकुंठपुर के बसंतलाल की शादी सूरजपुर की रहने वाली रानी देवी से हुआ था। बसंत एसईसीएल में नौकरी करता था, लेकिन  25 जुलाई 2013 को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिन बाद ही युवक के माता-पिता ने बहू को घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने पति की नौकरी के लिए कोर्ट में मामला दायर कर रखा है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद