
धमतरी, छत्तीसगढ़. यहां के गंगरेल बांध में मंगलवार शाम हुए हादसे में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। हादसा उस वक्त हुआ था, जब एक नाव पलट गई थी। गुरुवार को गोताखोरों ने लापता 5 साल की बच्ची का शव बरामद किया। उल्लेखनीय है कि रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी स्थित गंगरेल बांध घूमने आए एक ही परिवार के लोगों की नाव बांध में पलट गई थी। बताते हैं कि तेज हवा के चलते नाव पलटी थी।
नाव पर बैठकर कर रहे थे मस्ती..
जरा-सी लापरवाही ने यह बड़ा हादसा करा दिया था। घटना के वक्त एक युवक TIK TOK वीडियो बना रहा था। साथी ही सेल्फी भी ले रहा था। तभी तेज हवा के झोंके के साथ नाव डगमगाने लगी। यह देखकर नाव में बैठे लोग घबरा गए। इससे नाव और हिलने लगी और फिर पलट गई। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर एक ही फैमिली के 12 लोग अकलाडोंगरी घूमने आए थे। इन लोगों ने बगैर नाविकों के एक नाव खोली और बांध घूमने निकल पड़े। नाव डूबने के बाद जो लोग तैर सकते थे, वे बाहर निकले और शोर मचाया। उनका शोर सुनकर मछुआरे जाल लेकर पहुंचे और बाकी लोगों को बचाया। हालांकि सुमित्रा नाग (16) और निवेदिका कांगे (3) को नहीं बचाया जा सका। वहीं दुर्गेश्वरी कांगे (23) की हालत गंभीर है। तीसरे बच्चे की लाश गुरुवार को मिली।
देखें घटना के चंद सेकंड पहले का वीडियो...
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।