जिंदगी पर भारी पड़ी सेल्फी, तेज हवा के झोंके ने हिला दी नाव...कुछ तैरकर निकले..लेकिन कुछ डूब गए

छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव डूब जाने की घटना में तीसरे बच्चे की गुरुवार को लाश बरामद कर ली गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित एक 16 साल की लड़की की जान चली गई थी।

धमतरी, छत्तीसगढ़. यहां के गंगरेल बांध में मंगलवार शाम हुए हादसे में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। हादसा उस वक्त हुआ था, जब एक नाव पलट गई थी। गुरुवार को गोताखोरों ने लापता 5 साल की बच्ची का शव बरामद किया। उल्लेखनीय है कि रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी स्थित गंगरेल बांध घूमने आए एक ही परिवार के लोगों की नाव बांध में पलट गई थी। बताते हैं कि तेज हवा के चलते नाव पलटी थी।

नाव पर बैठकर कर रहे थे मस्ती..
 जरा-सी लापरवाही ने यह बड़ा हादसा करा दिया था। घटना के वक्त एक युवक TIK TOK वीडियो बना रहा था। साथी ही सेल्फी भी ले रहा था। तभी तेज हवा के झोंके के साथ नाव डगमगाने लगी। यह देखकर नाव में बैठे लोग घबरा गए। इससे नाव और हिलने लगी और फिर पलट गई। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर एक ही फैमिली के 12 लोग अकलाडोंगरी घूमने आए थे। इन लोगों ने बगैर नाविकों के एक नाव खोली और बांध घूमने निकल पड़े। नाव डूबने के बाद जो लोग तैर सकते थे, वे बाहर निकले और शोर मचाया। उनका शोर सुनकर मछुआरे जाल लेकर पहुंचे और बाकी लोगों को बचाया। हालांकि सुमित्रा नाग (16) और निवेदिका कांगे (3) को नहीं बचाया जा सका। वहीं दुर्गेश्वरी कांगे (23) की हालत गंभीर है। तीसरे बच्चे की लाश गुरुवार को मिली।

Latest Videos


देखें घटना के चंद सेकंड पहले का वीडियो...

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire