
भिलाई, छत्तीसगढ़. झूठे प्यार में फंसाकर एक डॉक्टर की बीवी को ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करके धरदबोचा। युवक बड़ा शातिर है। उसने साथ में काम करने वाले एक युवक से 15 दिनों के लिए सिम उधार मांगी थी। इसके बाद युवक ने पीड़िता को कॉल किया। शुरुआत में युवक बेहद शराफत से पेश आया। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। युवक ने अपने प्यार का इजहार किया। महिला भी उसकी बातों पर आ गई। लेकिन कुछ दिनों बाद ही युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। वो महिला से 3 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।
अश्लील फोटो खींच लिए थे..
पुलिस के अनुसार आरोपी विकास एक ज्वेलरी शोरूम में काम करता था। यहीं काम करने वाले एक साथी से उसने बहाना बनाकर 15 दिनों के लिए सिम ले ली थी। इसी सिम के जरिये उसने डॉक्टर की बीवी से दोस्ती की थी। उतई टीआई अवधराम साहू ने बताया कि एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी। इसमें कहा गया कि कोई युवक उसकी पत्नी को कॉल करता है। जान से मारने की धमकी देता है। अश्लील बातें करता है। उसके पास अश्लील फोटो हैं। इन्हें वो वायरल करने की धमकी देता है। युवक उनसे 3 लाख रुपए मांग रहा है।
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद मोबाइल नंबर ट्रेस करके आरोपी तक जा पहुंची। एएसपी ग्रामीण दुर्ग लखन पटले ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।