'पप्पू' के सीने पर स्टेथोस्कोप रखते ही डॉक्टर के उड़ गए होश, 'अरे तुम्हारा दिल कहां हैं?'

28 साल पहले इस शख्स की फूलने लगी थी सांस, जब डॉक्टर को दिखाया, तब सामने आई मेडिकल साइंस की चौंकाने वाली जानकारी
 

रायपुर, छत्तीसगढ़. इंसान में एक दिल ही होता है, जिसे लेकर किस्से-कहानियां और कविताएं बनती हैं। कोई दिल हारता है, कोई जीतता है। किसी का दिल टूटता है, तो किसी का उड़ता है। खैर, यहां मामला दिल की पोजिशन से जुड़ा है। रायपुर के रहने वाले 57 वर्षीय पप्पू सलूजा के सीने में बायीं तरफ नहीं, दायीं ओर दिल है। यह उन्हें तब पता चला था, जब वे 28 साल पहले सांस फूलने की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाने पहुंचे थे।


डॉक्टर भी हुए थे हैरान

Latest Videos

पप्पू सलूजा बताते हैं कि जब उनकी उम्र यही कोई 29 रही होगी। उस वक्त उन्हें घबराहट और सांस फूलने की दिक्कत हुई। वे डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने जब सीने पर बायीं ओर स्टेथोस्कोप रखा, तो हैरान रह गए। वे पहले चौंके और फिर हंसते हुए बोले, अरे तुम्हारे सीन में तो दिल ही नहीं है? दरअसल, दुनिया में ऐसे न के बराबर होंगे, जिनके सीन में दायीं ओर दिल होता है। श्यामनगर निवासी पप्पू पेशे से किसान हैं। वे बताते हैं जब घरवालों की इसकी खबर लगी, तो वे घबरा गए। हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!