दिवाली पर बोनस नहीं मिला तो कर्मचारी ने अपनी ही कंपनी को लूट लिया, रची ऐसी खतरनाक साजिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जब एक कर्मचारी को दिवाली का बोनस नहीं मिला तो उसने अपनी हीं कंपनी को लूटने की योजना बना दी। फिर साथियों के साथ मिलकर सैलरी वाले दिन लाखों रुपए ले उड़ा। पुलिस ने युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 23, 2022 10:55 AM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). दिवाली सालभर का सबसे बड़ा त्योहार, इस मौके पर सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियां तक अपने कर्मचारियों को सैलरी के साथ बोनस देती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान हर कोई हैरान है। यहां एक युवक बोनस नहीं मिलने के चलते लुटेरा बन गया। उसने लूट के लिए एक टीम बनाई और अपनी ही कंपनी में लूट डालकर रकम उड़ा दी। हालांकि पुलिस ने युवक को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बढ़ी रोचक है इस लूट की कहानी
दरअसल, यह अनोखा मामला रायपुर जिले के सिलयारी ग्राम तरेसर का है। जहां ओडिशा की एसपी नाम की कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्चमारियों के साथ कंपनी के ही एक कर्मचारी  ने लूट कर दी। सभी मजदूर कैश वेतन लेकर एक बैग में भरकर जा रहे थे। इसी जौरान बीच रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस के पास जाकर झूठी कहानी गढ़ दी। वहीं सुशांत नाम के युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Videos

बोनस से दिल टूटा तो रच डाली लूट की साजिश
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक विद्याधर ने बताया कि उसका वेतन काफी कम है। मैंने सैलरी बढ़ाने को लेकर कई भार कंपनी के मैनेजर और मेनेजमेंट से बात की। इसके चलते नोक-झोंक भी हुई। लेकिन उन्होंने मेरा वेतन नहीं बढ़ाया। इतना ही नहीं कंपनी इस साल बोनस भी नहीं दिया। बस इन्हीं सब बातों के चलते मेरा दिल टूट गया। जिसके बाद मैंने इस तरह पैसा कमाने का यह शॉर्टकट अपनाय लिया।

सैलरी मिलने से पहले ही लूट लिया सारा पैसा
मामले की जांच कर रहे रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कुछ दिन पहले ही कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी मिली थी। जहां सुशांत नाम का युवक अपने साथी कर्मचारियों के साथ बैंक से पैसा लेकर जा रहा था। क्योंकि अगले दिन मजदूरों को सैलरी बांटनी थी। लेकिन विद्याधर ने अपने साथियों के साथ पैसा लूटने की योजना बनाई और बीच रास्ते में उनको रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद सैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जांच के दौरान जब पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले तो सारी काहनी सामने आ गई। इसके बाद विद्याधर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके बाकी के साथियों की तलाश जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini