सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके मोबाइल पर लगातार बात कर रहा था, पुलिस को हुआ शक

Published : Oct 02, 2020, 03:41 PM IST
सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके मोबाइल पर लगातार बात कर रहा था, पुलिस को हुआ शक

सार

आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। पुलिस सटोरियों को पकड़ने जाल बिछाती रहती है। पुलिस से बचने एक सटोरिये ने अजीब तरीका अपनाया। वो अपनी स्कूटी लेकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। फिर वहीं से मोबाइल के जरिये सट्टा लगवा रहा था। लेकिन पुलिस के मुखबिर भी कम नहीं होते। उन्हें इसकी भनक लग गई और सटोरिया पकड़ा गया।  

रायपुर, छत्तीसगढ़. आईपीएल पर सट्टेबाजी को देखते हुए पुलिस अधिक सक्रिय रहती है। सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार सर्चिंग करती है। मुखबिर भी सक्रिय रहते हैं। इसी से बचने एक सटोरिये ने अजब तरीका निकाला। वो अपनी स्कूटी लेकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। फिर वहीं से मोबाइल के जरिये सट्टा लगवा रहा था। लेकिन उसकी सारी प्लानिंग धरी रह गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने स्कूटी की डिग्गी में 6.50 लाख रुपए रखे हुए थे।


गश्त के दौरान सूचना के आधार पर पकड़ा गया
न्यू राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक आईपीएल का सट्टा लगवा रहा है। पुलिस उस समय गश्त कर रही थी। पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची, तो देखा कि वो स्कूटी पर बैठकर मोबाइल के जरिये सट़्टा खिलवा रहा था। पकड़े गए आरोपी का नाम अमलीडीह निवासी विशाल दौलतानी है।

एप से खिलवा रहा था सट्टा
आरोपी मोबाइल एप पबजी एक्सचेंज के जरिए आईपीएल की मुंबई इंडियन बनाम किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर सट्टा लगवा रहा था। उसके पास से 10.43 लाख रुपए के हिसाब की सट्टा पर्ची भी बरामद की गई हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़