सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके मोबाइल पर लगातार बात कर रहा था, पुलिस को हुआ शक

आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। पुलिस सटोरियों को पकड़ने जाल बिछाती रहती है। पुलिस से बचने एक सटोरिये ने अजीब तरीका अपनाया। वो अपनी स्कूटी लेकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। फिर वहीं से मोबाइल के जरिये सट्टा लगवा रहा था। लेकिन पुलिस के मुखबिर भी कम नहीं होते। उन्हें इसकी भनक लग गई और सटोरिया पकड़ा गया।
 

रायपुर, छत्तीसगढ़. आईपीएल पर सट्टेबाजी को देखते हुए पुलिस अधिक सक्रिय रहती है। सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार सर्चिंग करती है। मुखबिर भी सक्रिय रहते हैं। इसी से बचने एक सटोरिये ने अजब तरीका निकाला। वो अपनी स्कूटी लेकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। फिर वहीं से मोबाइल के जरिये सट्टा लगवा रहा था। लेकिन उसकी सारी प्लानिंग धरी रह गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने स्कूटी की डिग्गी में 6.50 लाख रुपए रखे हुए थे।


गश्त के दौरान सूचना के आधार पर पकड़ा गया
न्यू राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक आईपीएल का सट्टा लगवा रहा है। पुलिस उस समय गश्त कर रही थी। पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची, तो देखा कि वो स्कूटी पर बैठकर मोबाइल के जरिये सट़्टा खिलवा रहा था। पकड़े गए आरोपी का नाम अमलीडीह निवासी विशाल दौलतानी है।

Latest Videos

एप से खिलवा रहा था सट्टा
आरोपी मोबाइल एप पबजी एक्सचेंज के जरिए आईपीएल की मुंबई इंडियन बनाम किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर सट्टा लगवा रहा था। उसके पास से 10.43 लाख रुपए के हिसाब की सट्टा पर्ची भी बरामद की गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़