
मुंगेली, छत्तीसगढ़. कहते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। कब, कहां और कैसे मौत दस्तक दे जाए..कोई नहीं जानता। इस शख्स को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो घर से चंद कदम दूर होकर भी हमेशा के लिए दुनिया से चला जाएगा। यह शख्स पुणे से पैदल ही अपने गांव लौटा था। यहां उसे पंचायत भवन में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। भवन में पलंग की व्यवस्था न होने से सभी जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान शख्स को एक सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई।
गांव पहुंचकर खुश था...
मामला मुंगेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव किरना का है। गांव का रहने वाला योगेश वर्मा शनिवार को ही पुणे से लौटा था। इस दौरान उसे मीलों पैदल चलना पड़ा। कुछ जगहों पर उसे लिफ्ट मिली। गांव पहुंचकर योगेश खुश था कि मुश्किलों में सही, लेकिन घर तक तो पहुंचा। योगेश को मेडिकल जांच के बाद किरना पंचायत भवन के क्वारैंटाइन सेंटर में ठहराया गया था। भवन में श्रमिकों के लिए पलंग का इंतजाम नहीं है। सभी लोग जमीन पर सोते हैं। योगेश भी जमीन पर सो गया। इसी दौरान रात को जहरीली सांप ने उसे डस लिया। उसकी चीखें सुनकर बाकी लोग जागे। सबसे पहले सांप को हटाया और योगेश को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मुंगेली एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने बताया कि भवन के अंदर सोने की व्यवस्था है, लेकिन कुछ लोग बाहर सो रहे थे। उन्होंने बाहर सोने से मना किया है। इस बीच मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।